बिजनौरः जिले में एक युवक पर शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा है. स्योहारा थाना की रहने वाली युवती का आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया और शादी का दबाव बनाए जाने पर रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद प्नेमी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. प्रेमिका ने इस घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए एनसीआर दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, स्योहारा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने 7 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि प्रेमी और प्रेमिका में काफी समय से प्रेम प्रसंग चला रहा था. साल भर पहले शहनवाज नाम के युवक से परिजनों ने निकाह का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद शहनवाज का प्रेमिका के घर में आना जाना शुरू हो गया. उधर जब प्रेमिका द्वारा प्रेमी शाहनवाज पर शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने शादी से इनकार करते हुए रिश्ता तोड़ दिया और प्रेमिका को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि युवती ने थाने में प्रेमी शाहनवाज, रफाकत हुसैन, दादी शमशीदा बुआ रानी और चाचा राशिद सहित कुल 7 लोगों पर मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः 5 महीने बाद बच्ची की हत्या का खुलासा, बोरवेल में मिली मासूम की हड्डियां