बिजनौरः कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. ऐसे में अब जनप्रतिनिधियों ने भी आर्थिक रूप से लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में बीजेपी के धामपुर विधायक अशोक राणा ने 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था
मामले में बीजेपी विधायक ने बताया कि वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं. अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए उन्होंने अपनी निधि से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 20 लाख रुपये दिए हैं. इस राशि से क्षेत्र में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की जाएगी. वहीं अस्पतालों में अन्य सुविधाओं को भी व्यवस्थित किया जाएगा. वहीं भविष्य में वे अपने वेतन से भी धनराशि विभाग को देंगे.
विधायक ने खुद को किया आइसोलेट
वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधायक अशोक राणा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहें. साथ ही प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें. विधायक ने बताया कि वे घर से ही प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर कोरोना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं.