बिजनौरः नम्र फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एजेंट से 9 जनवरी को लूट की गई थी, जिसका पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट का वारदात झूठी थी. मामले की गहनता से छानबीन में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ही था. कर्मचारी घर-घर जाकर कलेक्शन का काम करता था. पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.
एसपी देहात राम अर्ज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 9 जनवरी को नम्र फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला एजेंट जयसिंह ने बढ़ापुर थाना क्षेत्र के पुलिस को एक तहरीर दी. जिसमें कहा गया कि उसके साथ दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर 2 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए.
एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर बढ़ापुर पुलिस ने जब घटना की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि तहरीर देने वाला फाइनेंस कंपनी का एजेंट जय सिंह ही था. पुलिस पूछताछ में जय सिंह ने बताया कि वह बहन की शादी के लिए पैसे को लेकर काफी परेशान था. बहन की शादी पास आ रही थी और रुपयों की व्यवस्था न होने की वजह से उसने लूट की योजना बनाई. वह फाइनेंस कंपनी के रुपये को चोरी की बात कहकर अपनी बहन की शादी में खर्च करना चाहता था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और लूट के 1 लाख 80 हजार 990 रुपये भी बरामद कर लिए हैं. अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bareilly Triple Murder : बदायूं से भाड़े पर बदमाश लाया था प्रधान, ये है वारदात की पूरी कहनी