बिजनौर : जनपद के धामपुर क्षेत्र में लगातार बंदरों की बढ़ रही संख्या से लोगों को निजात मिली है. बंदर काफी समय से धामपुर के पहाड़ी इलाके में ज्यादा संख्या में देखने को मिल रहे थे. यह बंदर आने जाने वाले लोगों पर हमला भी कर रहे थे. बंदरों के आतंक से धामपुर वासियों का रहना मुहाल हो गया था. लोगों की शिकायत के बाद रविवार को नगर पालिका ने उत्तराखंड से बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाकर लगभग 50 से 70 बंदरों को पिंजरे में कैद किया.
बता दें कि धामपुर में लगातार बढ़ रही बंदरों की संख्या से जहां लोगों का जीना मुश्किल हो गया था तो वहीं यह बंदर आने-जाने वाले राहगीरों पर भी लगातार हमला कर रहे थे. बंदर के हमले से कुछ लोग घायल भी हो चुके थे. खूंखार हो गए इन बंदरों को पकड़ने के लिए धामपुर क्षेत्र के पहाड़ी गंज के मोहल्ले के लोगों ने अभी हाल फिलहाल में नगरपालिका से गुहार लगाई थी. नगर पालिका ने बढ़ते बंदरों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड की टीम को बुलाकर इन बंदरों को पकड़ने का काम करवाया.
उत्तराखंड से आए सद्दाम ने बताया कि वह बंदर को पकड़ने के लिए धामपुर में आए हुए हैं. लगभग वह 40 से 50 बंदरों को पकड़ चुके हैं. इन बंदरों के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.