बिजनौर: जनपद बिजनौर से भी रोजाना सैकड़ों प्रवासी मजदूर भेजे जा रहे हैं. जिले के गंगा खादर इलाके में सबसे अधिक मजदूर फंसे हुए हैं. उन्हें प्रशासन की ओर से अब तक कोई सहायता नहीं मिली है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन द्वारा मजदूरों को ट्रेक्टर ट्रॉली से जिला मुख्यालय पर बने क्वारंटाइन सेंटर पर छोड़ा जा रहा है, ताकि सभी मजदूर कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सकें.
भारतीय किसान यूनियन के नेता दिगम्बर सिंह का आरोप है जिला प्रशासन को प्रवासी मजदूरों की सूचना कई बार देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए अब किसान यूनियन द्वारा ट्रैक्टर से इन मजदूरों को जिले के क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाया जा रहा है.
किसान नेता ने कहा कि अगर इन मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा घर नहीं भेजा गया तो किसान यूनियन अपने ट्रैक्टर से इन्हें बॉर्डर तक छोड़ेगा. जहां से उस बॉर्डर का किसान इन्हें दूसरे शहर के बॉर्डर तक छोड़ेगा.