बिजनौर: लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. डीएम सुजीत कुमार और एसपी संजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मीटिंग कर काउंटिंग के बारे में जानकारी दी. डीएम ने कहा कि काउंटिंग में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. निष्पक्ष रुप से मतगणना कराई जाएगी. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- लोकसभा चुनाव की काउंटिंग 23 मई को होनी है. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
- डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में सभी राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग की.
- डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि सभी राजनीतिक दल के नेताओं को मतगणना के बारे में जानकारी दे दी गई.
डीएम ने कही ये बातें-
- काउंटिंग हॉल में सभी के मोबाइल को बैन कर दिया गया है. कोई भी मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकेगा.
- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
- 23 मई को सुबह 7:00 बजे सेंट्रल वेयरहाउस में रखी ईवीएम मशीन के स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा.
- साथ ही 8:00 बजे से वोट की काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी.