बिजनौर: जिले में प्रशानिक अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में शनिवार को सात हजार मुर्गी के चूजों को मिट्टी में दफना दिया गया है. प्रशासन ने प्रभावित इलाके के 10 किलोमीटर के दायरे में अंडा और चिकन बेचने पर रोक लगा दी है. वहीं, पोल्ट्री फार्म के एक किमी के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
रिपोर्ट में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि
जिले के धामपुर क्षेत्र के गांव अमखेड़ा संजयपुर में 5 दिन पहले एक पोल्ट्री फार्म पर लगातार मुर्गियों के चूजों की मौत की खबर मिली. इसके बाद प्रशासन ने उनके सैंपल को जांच के लिए बरेली भेजा था. शनिवार को उनकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई.
प्रशासन ने मुर्गी फार्म के आसपास के एक किमी दायरे को सील कर दिया है. पोल्ट्री फार्म के चारों ओर 10 किमी दायरे में अंडा और चिकन बेचने पर रोक लगा दी गई है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग की टीम पीपीई किट पहनकर पोल्ट्री फार्म पहुंची और वहां पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर मुर्गी के सात हजार चूजों को दफना दिया.