बिजनौर: जिले में कुछ दिन पहले भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह समेत 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने धमकी देने के आरोप में मुकदमा लिखा था. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस उनके घर जाकर लगातार तोड़फोड़ करने का काम कर रही है. इसको लेकर किसानों ने शुक्रवार को चमरोला गांव में एक पंचायत कर जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम के संदर्भ में सभी कार्यकर्ताओं व तहसील पदाधिकारियों से बातचीत की.
अभी हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह समेत 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने किरतपुर थाने में धमकी देने के आरोप में मुकदमा लिखा था. इस मुकदमे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस उनके घर जाकर लगातार तोड़फोड़ कर किसानों को परेशान करने का काम कर रही है. पुलिस उत्पीड़न से परेशान किसान अब पुलिस प्रशासन के खिलाफ जेल भरो आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने शुक्रवार को चमरोला गांव में एक पंचायत कर जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम के संदर्भ में सभी कार्यकर्ताओं व तहसील पदाधिकारियों से बातचीत की.
इंस्पेक्टर को धमकाने का वीडियो वायरल
हम आपको बता दें कि अभी हाल ही में जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर में भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह का एक वीडियो अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने के इंस्पेक्टर को एक मामले में धमकाते हुए वायरल हुआ था. वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए किरतपुर थाने में भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह व 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ धमकी देने के मामले में और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था.
भाकियू अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाया आरोप
प्रदेश युवा अध्यक्ष दिगंबर सिंह का आरोप है कि इस मुकदमे के बाद पुलिस लगातार किसानों के घर पर जाकर उन्हें परेशान कर रही है. घर के सामान को पुलिस क्षति पहुंचा रही है. किसान नेता का कहना है कि वह अपने घर पर हैं. पुलिस जहां भी कहेगी, वहां आकर गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस तरीके से किसानों को बेवजह परेशान न किया जाए.
थाने जाकर किसान करेंगे न्याय की मांग
किसानों को परेशान करने के मामले में दिगंबर सिंह ने कहा कि पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर किसान अब 9 जुलाई को जेल भरो आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. किसान जिस भी मामले में कुछ कहना चाहता है तो पुलिस मुकदमा लिखकर उल्टा किसानों को ही परेशान कर रही है. अब सभी मांगों को लेकर किसान अन्य किसी के पास न जाकर पुलिस थाने जाकर न्याय मांगने का काम करेंगे.