ETV Bharat / state

चंद्रशेखर ने निकाली साइकिल रैली, योगी सरकार पर साधा निशाना - chandrashekhar azad cycle rally

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बिजनौर में साइकिल रैली में शामिल हुए. इस दौरान चंद्रशेखर ने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

चंद्रशेखर की साइकिल रैली
चंद्रशेखर की साइकिल रैली
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 5:53 AM IST

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक पार्टियां रणनीति बना रही हैं. जैसे-जैसे चुनावी साल नजदीक आ रहा है सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. आजाद समाज पार्टी ने भी चुनाव में भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है. सोमवार को पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर के नेतृत्व में बिजनौर शहर में साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान चंद्रशेखर ने भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में देश गर्त में जा रहा है.

बीजेपी सरकार में जनता से लूट

चंद्रशेखर आजाद ने वोटरों को लुभाने के लिए नुमाइश ग्राउंड से शक्ति चौराहे तक साइकिल रैली निकाली. इस रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. पुलिस की मौजूदगी में रैली निकालते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश की गई. चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि हाल में ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है. बीजेपी के प्रत्याशी, मंत्रियों और प्रशासन की दम पर धनबल का दुरुपयोग कर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटे जीतने का काम किया है. चंद्रशेखर ने आरोया लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में जनता को लूटा जा रहा है.

भाजपा सरकार में प्रदेश में लगातार लूट, बलात्कार, चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस सरकार की नीतियों से किसान और व्यापारी से लेकर सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. व्यापारियों और किसान का शोषण किया जा रहा है. वर्तमान में प्रदेश की जनता परेशान है और सरकार मस्त है.

इसे भी पढ़ें-ATS को साइबर और धर्मांतरण मामलों के अभियुक्तों की 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली

चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि अभी उनका किसी पार्टी गठबंधन नहीं हुआ है. समय आने पर और जनता के हिसाब से गठबंधन किया जाएगा. हमारे लिए जनता सर्वोपरि है. जनता के तमाम मुद्दों को लेकर हम 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर को उम्मीद है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी.

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक पार्टियां रणनीति बना रही हैं. जैसे-जैसे चुनावी साल नजदीक आ रहा है सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. आजाद समाज पार्टी ने भी चुनाव में भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है. सोमवार को पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर के नेतृत्व में बिजनौर शहर में साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान चंद्रशेखर ने भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में देश गर्त में जा रहा है.

बीजेपी सरकार में जनता से लूट

चंद्रशेखर आजाद ने वोटरों को लुभाने के लिए नुमाइश ग्राउंड से शक्ति चौराहे तक साइकिल रैली निकाली. इस रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. पुलिस की मौजूदगी में रैली निकालते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश की गई. चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि हाल में ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है. बीजेपी के प्रत्याशी, मंत्रियों और प्रशासन की दम पर धनबल का दुरुपयोग कर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटे जीतने का काम किया है. चंद्रशेखर ने आरोया लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में जनता को लूटा जा रहा है.

भाजपा सरकार में प्रदेश में लगातार लूट, बलात्कार, चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस सरकार की नीतियों से किसान और व्यापारी से लेकर सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. व्यापारियों और किसान का शोषण किया जा रहा है. वर्तमान में प्रदेश की जनता परेशान है और सरकार मस्त है.

इसे भी पढ़ें-ATS को साइबर और धर्मांतरण मामलों के अभियुक्तों की 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली

चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि अभी उनका किसी पार्टी गठबंधन नहीं हुआ है. समय आने पर और जनता के हिसाब से गठबंधन किया जाएगा. हमारे लिए जनता सर्वोपरि है. जनता के तमाम मुद्दों को लेकर हम 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर को उम्मीद है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.