ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बिजनौर में तीखा बयान, कहा- बुलडोजर सिर्फ सपाइयों पर ही चल रहा, भाजपाइयों पर क्यों नहीं - UP Hindi News

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाइयों के भवन और पेट्रोल पंप भी अवैध पाए गए हैं. सरकार उन पर क्यों नहीं बुलडोजर चलवा रही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 5:41 PM IST

बिजनौर में मीडिया से बात करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

बिजनौर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में बिजनौर पहुंचे. यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो जनता को भाजपा के खिलाफ वोट करना पड़ेगा. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में प्रशासन व भाजपा ने जो रास्ता अपनाया था, क्या उससे आप लोग वाकिफ नहीं हैं. यह हमारे धामपुर के प्रत्याशी नईम उल हसन खड़े हैं. मात्र 204 वोटों से हार हुई है. इसके बाद इस हार को लेकर एक वीडियो भी बीजेपी का वायरल हुआ था. जब हमारी सरकार बनेगी तो मेरे द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और उन लोगो के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी जो सपा को हराने के खेल में शामिल रहे.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बुलडोजर वाले मामले में अखिलेश ने कहा कि मैंने अखबार के माध्यम से पढ़ा है कि बनारस में 20,000 से ज्यादा बिल्डिंग भाजपाई की है जो पूरी तरह से अवैध है. इसके बावजूद उन बिल्डरों को गिराया नहीं जा रहा है. साथ ही अभी हाल फिलहाल में ही बरेली के साजिल नाम के शख्स का पेट्रोल पंप बुलडोजर से गिरा दिया गया था. उसके बाद मैंने अपने कार्यकर्ताओं को वहां भेजकर जांच करने के लिए कहा था. पता चला कि भाजपाइयों के कई पेट्रोल पंप और होटल अवैध रूप से हैं. इन्हें बीजेपी द्वारा या प्रशासन द्वारा क्यों नहीं गिराया जा रहा है.

अखिलेश ने उद्योगपतियों पर कहा कि जो उद्योगपति कभी नंबर दो पर हुआ करते थे आज वह किस नंबर पर हैं. एलआईसी और एसबीआई का पैसा डूबा है या नहीं डूबा है. ईडी और सीबीआई के छापे को लेकर अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा इनका दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी और सीबीआई का छापा केवल विपक्ष और पत्रकार साथियों पर पड़ रहा है.

अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में बिजनौर पहुंचे थे. सबसे पहले अफजलगढ़ के पूर्व विधायक व वरिष्ठ सपा नेता शेख सुलेमान के घर पहुंचे और उनसे बातचीत की. इसके बाद अखिलेश धामपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और कार्यक्रम के तहत अपने कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रत्याशियों से मुखातिब हुए. वहीं नगीना विधानसभा के विधायक मनोज पारस के बेटे के रिसेप्शन कार्यक्रम में गए और वर वधु को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक के भाई अशरफ की बरेली जेल में मदद करने वाला एक और बंदी रक्षक गुर्गे के साथ गिरफ्तार

बिजनौर में मीडिया से बात करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

बिजनौर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में बिजनौर पहुंचे. यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो जनता को भाजपा के खिलाफ वोट करना पड़ेगा. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में प्रशासन व भाजपा ने जो रास्ता अपनाया था, क्या उससे आप लोग वाकिफ नहीं हैं. यह हमारे धामपुर के प्रत्याशी नईम उल हसन खड़े हैं. मात्र 204 वोटों से हार हुई है. इसके बाद इस हार को लेकर एक वीडियो भी बीजेपी का वायरल हुआ था. जब हमारी सरकार बनेगी तो मेरे द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और उन लोगो के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी जो सपा को हराने के खेल में शामिल रहे.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बुलडोजर वाले मामले में अखिलेश ने कहा कि मैंने अखबार के माध्यम से पढ़ा है कि बनारस में 20,000 से ज्यादा बिल्डिंग भाजपाई की है जो पूरी तरह से अवैध है. इसके बावजूद उन बिल्डरों को गिराया नहीं जा रहा है. साथ ही अभी हाल फिलहाल में ही बरेली के साजिल नाम के शख्स का पेट्रोल पंप बुलडोजर से गिरा दिया गया था. उसके बाद मैंने अपने कार्यकर्ताओं को वहां भेजकर जांच करने के लिए कहा था. पता चला कि भाजपाइयों के कई पेट्रोल पंप और होटल अवैध रूप से हैं. इन्हें बीजेपी द्वारा या प्रशासन द्वारा क्यों नहीं गिराया जा रहा है.

अखिलेश ने उद्योगपतियों पर कहा कि जो उद्योगपति कभी नंबर दो पर हुआ करते थे आज वह किस नंबर पर हैं. एलआईसी और एसबीआई का पैसा डूबा है या नहीं डूबा है. ईडी और सीबीआई के छापे को लेकर अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा इनका दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी और सीबीआई का छापा केवल विपक्ष और पत्रकार साथियों पर पड़ रहा है.

अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में बिजनौर पहुंचे थे. सबसे पहले अफजलगढ़ के पूर्व विधायक व वरिष्ठ सपा नेता शेख सुलेमान के घर पहुंचे और उनसे बातचीत की. इसके बाद अखिलेश धामपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और कार्यक्रम के तहत अपने कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रत्याशियों से मुखातिब हुए. वहीं नगीना विधानसभा के विधायक मनोज पारस के बेटे के रिसेप्शन कार्यक्रम में गए और वर वधु को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक के भाई अशरफ की बरेली जेल में मदद करने वाला एक और बंदी रक्षक गुर्गे के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.