बिजनौर: सदर विधायक अपने पति सहित दोनों बच्चों के साथ अपने घर पर ही क्वारंटाइन हो गई हैं. विधायक अपने पति के साथ 4 दिन पहले उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से मिलने के लिए लखनऊ गई थीं. इस दौरान विधायक व उनके पति करीब आधे घंटे तक स्वास्थ्य मंत्री के पास रुके थे. कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने की वजह से कल स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को आइसोलेट करने की सूचना दी, जिसके बाद विधायक और उनके परिवार के लोगों ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
विधायक सूची चौधरी अपने पति व बच्चों सहित 18 मार्च को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से मिलने पहुंची थी. लोगो के आंखों के ऑपरेशन के लिए टीम गठित कराने की डिमांड लिए सूची चौधरी स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंची थीं.
पढ़ें: लखनऊ में कनिका कपूर पर एफआईआर दर्ज
शुक्रवार को यह बात सामने आई कि कनिका कपूर जिस पार्टी में थी उसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप भी मौजूद थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट किया है. यह जानकारी मिलने के बाद से ही सूची चौधरी अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन में हैं. इसकी सूचना उन्होंने बिजनौर सीएमओ विजय यादव को दे दी है. बता दें, कनिका कुपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इस वक्त वो लखनऊ में आइसोलेट की गई हैं.