ETV Bharat / state

बिजनौर: पुलिस हिरासत से आर्म्स एक्ट का आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक आरोपी शनिवार को जिला अस्पताल की कोविड लैब से फरार हो गया. आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस उसे जेल भेजने से पहले कोविड जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई थी.

bijnor news
बिजनौर में पुलिस की लापरवाही से फरार हुआ आरोपी.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:23 PM IST

बिजनौर: जिला अस्पताल की कोविड-19 लैब से पुलिस हिरासत में आया एक आरोपी फरार हो गया. आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत आरोपी को कोतवाली शहर क्षेत्र से पकड़ा गया था. इस घटना के बाद एसपी सिटी और अन्य पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ने की बात कह रही है.

हाल ही में अस्थायी जेल से चार बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने बाद में सभी बंदियों को पकड़ लिया था, लेकिन इस लापरवाही का अंजाम पुलिस के एक उप निरीक्षक सहित दो कांस्टेबल को भुगतना पड़ा, उनको सस्पेंड कर दिया गया. उसी तरह की पुनरावृत्ति एक बार फिर शनिवार को देखने को मिली है.

शनिवार को पुलिस आर्म्स एक्ट के आरोपी इरशाद को तीन अन्य आरोपियों के साथ हिरासत में लिया गया था. सभी आरोपियों को जिला अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट के लिए लाया गया था. इसी बीच आरोपी इरशाद पुलिस की हथकड़ी खोलकर कोविड-19 लैब से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी और सीओ सिटी ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कोरोना जांच के लिए आरोपी को जिला अस्पताल स्थित कोविड लैब लाया गया था. जहां पुलिस की लापरवाही से आरोपी इरशाद फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

बिजनौर: जिला अस्पताल की कोविड-19 लैब से पुलिस हिरासत में आया एक आरोपी फरार हो गया. आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत आरोपी को कोतवाली शहर क्षेत्र से पकड़ा गया था. इस घटना के बाद एसपी सिटी और अन्य पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ने की बात कह रही है.

हाल ही में अस्थायी जेल से चार बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने बाद में सभी बंदियों को पकड़ लिया था, लेकिन इस लापरवाही का अंजाम पुलिस के एक उप निरीक्षक सहित दो कांस्टेबल को भुगतना पड़ा, उनको सस्पेंड कर दिया गया. उसी तरह की पुनरावृत्ति एक बार फिर शनिवार को देखने को मिली है.

शनिवार को पुलिस आर्म्स एक्ट के आरोपी इरशाद को तीन अन्य आरोपियों के साथ हिरासत में लिया गया था. सभी आरोपियों को जिला अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट के लिए लाया गया था. इसी बीच आरोपी इरशाद पुलिस की हथकड़ी खोलकर कोविड-19 लैब से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी और सीओ सिटी ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कोरोना जांच के लिए आरोपी को जिला अस्पताल स्थित कोविड लैब लाया गया था. जहां पुलिस की लापरवाही से आरोपी इरशाद फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.