बिजनौर: जिले के थाना कोतवाली शहर के बैराज रोड के काशीराम कॉलोनी में घरेलू विवादों से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने मृतक युवक नरेश का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया. जानकारी के मुताबिक युवक शराब पीने का आदी था और बीती शराब पीकर घर आया था, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी से लड़ाई करके पत्नी को घर के बाहर निकाल दिया और घर का दरवाजा बंद कर लिया था. शनिवार सुबह मृतक युवक का शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला.
बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के बैराज रोड के काशीराम कॉलोनी में रह रहे युवक नरेश ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीती रात शख्स ने अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद उसे घर से निकाल दिया था. शनिवार सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो मोहल्ले वालों ने मृतक का जब घर का दरवाजा खोलकर देखा तो मृतक पंखे से लटका हुआ मिला. वहीं सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी काजल भी मौके पर पहुंच गई है.
मृतक की पत्नी काजल ने बताया कि उसकी 2 साल पहले शादी नरेश से हुई थी. नरेश नजीबाबाद में फैक्ट्री में काम करता था और शराब पीने का आदी था. बीती रात नरेश शराब के नशे में घर आया और उसने मुझे घर से निकाल दिया. इसके बाद मृतक ने घर का दरवाजा बंद कर लिया.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि फोन पर पुलिस को सूचना मिली थी कि काशीराम कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.