बिजनौर: जिले के थाना कोतवाली में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था. बेटे की नौकरी और प्रॉपर्टी पर कब्जा करने को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपी ने अपने छोटे भाई की पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद मृतक महिला की बहन ने उसके जेठ, जठानी और उनके बेटे और बेटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.
क्या था मामला
घटना थाना कोतवाली शहर के काजी पाड़ा मोहल्ले की है. बताया जा रहा है कि, मृतक महिला सोमी के पति प्रमोद कुमार की 5 साल पहले मृत्यु हो गई थी. प्रमोद और उसका बड़ा भाई पवन दोनों जल निगम में नौकरी करते थे. प्रमोद की मौत के बाद पवन अपने बेटे सुमित को उसके स्थान पर मृतक आश्रित में नौकरी दिलाना चाहता था लेकिन, सोमी खुद अपने पति के स्थान पर मृतक आश्रित में नौकरी करना चाहती थी. इसी बात को लेकर आरोपी पवन और सोमी के बीच काफी दिनों से तनाव था. इसके साथ ही दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर भी विवाद चल रहा था. जिसे लेकर तीन दिनों पहले पवन ने सोमी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
छोटे भाई की पत्नी सोमी की हत्या के बाद आरोपी पवन अपने पूरे परिवार के साथ मौके से फरार हो गया. इस मामले में मृतक महिला सोमी की बहन गीता की तहरीर के आधर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है.