बिजनौर: जनपद के नगीना से सपा विधायक मनोज पारस ने लॉकडाउन को लेकर बड़ी लापरवाही की है. उन्होंने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गरीब और असहाय लोगों को राशन बांटा है. सपा विधायक ने कहा कि मुझे अंदाजा नहीं था कि लोग इस तरीके से टूट पड़ेंगे.
सपा विधायक की बड़ी लापरवाही
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन न करने को लेकर सपा विधायक मनोज पारस ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गरीब व असहाय लोगों को राशन वितरित किया. नगीना के गोयल कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में लोग राशन लेने पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए सपा विधायक ने राशन बांटे. प्रशासन की अपील के बावजूद भी पार्टियों के नेता और विधायक सोशल डिस्पेंसिंग को मेंटेन नहीं कर रहे हैं.