ETV Bharat / state

बिजनौरः बाइक चोर गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार, 6 बाइक सहित तमंचा बरामद - चांदपुर पुलिस

यूपी के बिजनौर जिले में पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

etv bharat
चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 8:18 PM IST

बिजनौरः जिले में पुलिस अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार रेंडम चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने चांदपुर मंडी समिति के पास फायर सर्विस स्टेशन के पीछे बने एक खंडहर से चोरी की 6 बाइक के साथ 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चोरों ने बताया कि उसके साथी और वे चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का काम करते हैं.

मुखबिर की सूचना पर शुक्रावार को चांदपुर पुलिस ने फायर स्टेशन के पीछे स्थित एक खंडहर से पुलिस ने 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. पुलिस ने घटनास्थल से शाहरुख, फहीम, मोहित और दानिश नाम के शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी राजू और कलीम पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए. यह चोर इससे पहले भी जनपद में बाइकों को चुराकर उन्हें आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम कर रहे थे.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फायर स्टेशन के पीछे खंडहर में अवैध रूप से मोटरसाइकिल बेचने का कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने जब खंडहर पर दबिश दी तो मोटरसाइकिल चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके 2 साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस इनके पास से 6 मोटरसाइकिल, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद की है.

बिजनौरः जिले में पुलिस अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार रेंडम चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने चांदपुर मंडी समिति के पास फायर सर्विस स्टेशन के पीछे बने एक खंडहर से चोरी की 6 बाइक के साथ 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चोरों ने बताया कि उसके साथी और वे चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का काम करते हैं.

मुखबिर की सूचना पर शुक्रावार को चांदपुर पुलिस ने फायर स्टेशन के पीछे स्थित एक खंडहर से पुलिस ने 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. पुलिस ने घटनास्थल से शाहरुख, फहीम, मोहित और दानिश नाम के शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी राजू और कलीम पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए. यह चोर इससे पहले भी जनपद में बाइकों को चुराकर उन्हें आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम कर रहे थे.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फायर स्टेशन के पीछे खंडहर में अवैध रूप से मोटरसाइकिल बेचने का कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने जब खंडहर पर दबिश दी तो मोटरसाइकिल चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके 2 साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस इनके पास से 6 मोटरसाइकिल, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद की है.

Last Updated : Aug 14, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.