बिजनौरः जिले में पुलिस अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं. अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को 25 लाख रुपये की अवैध रूप से बनाई जा रही शराब का भंडाफोड़ किया है. 10 शराब माफियाओं को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है.
10 शराब माफिया गिरफ्तार
- स्योहारा थाना क्षेत्र की पुलिस व स्वाट टीम पुलिस ने गांव सुल्तानपुर में खड़े छोटी-बड़ी मिलाकर 4 गाड़ियों से 25 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है.
- पुलिस ने अवैध शराब बरामद करते हुए 760 पेटी शराब, एक आयसर कंटेनर, 2 कार ,एक पिकप, तीन रेपर और जूट के 20 बोरे के बंडल, प्रत्येक बंडल में 10 बोरी शराब बरामद किए हैं.
- आरोपियों ने बताया कि वह देसी शराब सर शादीलाल फैक्ट्री मनसूर सराय जनपद मुजफ्फरनगर से लाते थे.
- कंपनी के फर्जी रैपर लगाकर अवैध शराब से ज्यादा लाभ कमाते थे.
- गिरोह के लोग अवैध तरीके से तैयार शराब को आसपास के क्षेत्रों में बेचा करते थे.
- पुलिस ने देवांग, विवेक, सचिन फरीद, अजय, लोकेंद्र, रिशिपाल ,सचिन व मयंक नाम के शराब कारोबारियों को पकड़ा है.
पीआरवी 2423 को यूपी-112 के मुख्यालय से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अपनी गाड़ियों में शराब भरकर जा रहे है. इस सूचना पर सुल्तानपुर में खडे आयशर कैंटर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 10 अभियुक्तों को पकड़ा गया है.
-लक्ष्मी निवास मिश्रा,एसपी सिटी