ETV Bharat / state

बिजनौरः अवैध शराब के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार - बिजनौर में 10 शराब तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब को लेकर एसपी की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. स्योहारा पुलिस और स्वाट टीम ने गांव सुल्तानपुर में 4 गाड़ियों से 25 लाख रुपये का अवैध शराब बरामद किया है. गिरोह के 10 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 9:13 AM IST

बिजनौरः जिले में पुलिस अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं. अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को 25 लाख रुपये की अवैध रूप से बनाई जा रही शराब का भंडाफोड़ किया है. 10 शराब माफियाओं को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है.

अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़.

10 शराब माफिया गिरफ्तार

  • स्योहारा थाना क्षेत्र की पुलिस व स्वाट टीम पुलिस ने गांव सुल्तानपुर में खड़े छोटी-बड़ी मिलाकर 4 गाड़ियों से 25 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है.
  • पुलिस ने अवैध शराब बरामद करते हुए 760 पेटी शराब, एक आयसर कंटेनर, 2 कार ,एक पिकप, तीन रेपर और जूट के 20 बोरे के बंडल, प्रत्येक बंडल में 10 बोरी शराब बरामद किए हैं.
  • आरोपियों ने बताया कि वह देसी शराब सर शादीलाल फैक्ट्री मनसूर सराय जनपद मुजफ्फरनगर से लाते थे.
  • कंपनी के फर्जी रैपर लगाकर अवैध शराब से ज्यादा लाभ कमाते थे.
  • गिरोह के लोग अवैध तरीके से तैयार शराब को आसपास के क्षेत्रों में बेचा करते थे.
  • पुलिस ने देवांग, विवेक, सचिन फरीद, अजय, लोकेंद्र, रिशिपाल ,सचिन व मयंक नाम के शराब कारोबारियों को पकड़ा है.

पीआरवी 2423 को यूपी-112 के मुख्यालय से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अपनी गाड़ियों में शराब भरकर जा रहे है. इस सूचना पर सुल्तानपुर में खडे आयशर कैंटर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 10 अभियुक्तों को पकड़ा गया है.
-लक्ष्मी निवास मिश्रा,एसपी सिटी

बिजनौरः जिले में पुलिस अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं. अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को 25 लाख रुपये की अवैध रूप से बनाई जा रही शराब का भंडाफोड़ किया है. 10 शराब माफियाओं को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है.

अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़.

10 शराब माफिया गिरफ्तार

  • स्योहारा थाना क्षेत्र की पुलिस व स्वाट टीम पुलिस ने गांव सुल्तानपुर में खड़े छोटी-बड़ी मिलाकर 4 गाड़ियों से 25 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है.
  • पुलिस ने अवैध शराब बरामद करते हुए 760 पेटी शराब, एक आयसर कंटेनर, 2 कार ,एक पिकप, तीन रेपर और जूट के 20 बोरे के बंडल, प्रत्येक बंडल में 10 बोरी शराब बरामद किए हैं.
  • आरोपियों ने बताया कि वह देसी शराब सर शादीलाल फैक्ट्री मनसूर सराय जनपद मुजफ्फरनगर से लाते थे.
  • कंपनी के फर्जी रैपर लगाकर अवैध शराब से ज्यादा लाभ कमाते थे.
  • गिरोह के लोग अवैध तरीके से तैयार शराब को आसपास के क्षेत्रों में बेचा करते थे.
  • पुलिस ने देवांग, विवेक, सचिन फरीद, अजय, लोकेंद्र, रिशिपाल ,सचिन व मयंक नाम के शराब कारोबारियों को पकड़ा है.

पीआरवी 2423 को यूपी-112 के मुख्यालय से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अपनी गाड़ियों में शराब भरकर जा रहे है. इस सूचना पर सुल्तानपुर में खडे आयशर कैंटर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 10 अभियुक्तों को पकड़ा गया है.
-लक्ष्मी निवास मिश्रा,एसपी सिटी

Intro:एंकर। एसपी बिजनौर द्वारा दूसरे प्रदेश से अवैध शराब लाकर शराब का कारोबार करने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आज 25 लाख रुपए की अवैध रूप से बनाई जा रही शराब का भंडाफोड़ करते हुए 10 शराब माफियाओं को पकड़ा है ।पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।

Body:वीओ।स्योहारा थाना क्षेत्र की पुलिस व स्वाट टीम की मदद से पुलिस ने गांव सुल्तानपुर में खड़े छोटी-बड़ी सहित मिलाकर 4 गाड़ियों से 25 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब बरामद करते हुए 760 पेटी शराब,एक आयसर कंटेनर, एक अल्टो कार ,एक छोटा हाथी, एक बलेनो तीन रेपर व जूट के 20 बोरे के बंडल प्रत्येक बंडल में 10 बोरी बरामद किए हैं।

बाईट।लक्ष्मी निवास मिश्र।एसपी सिटीConclusion:पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह देसी शराब सर शादीलाल फैक्ट्री मनसूर सराय जनपद मुजफ्फरनगर से लाते थे। वह कुछ शराब खुद तैयार कर पव्वो में भरकर कंपनी के रैपर अवध तरीके से लगाकर शराब की पेटी तैयार कर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को पकड़ा है।पुलिस ने देवांग, विवेक, सचिन फरीद, अजय, लोकेंद्र, रिशिपाल ,सचिन व मयंक नाम के शराब कारोबारियों को पकड़ कर जेल भेज रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.