बस्ती: कई सालों से सरकारी और राजनीतिक उदासीनता का दंश झेल रही पचपेडिया सड़क के निर्माण के लिए स्थानीयों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. यज्ञ के आयोजन का असर ऐसा हुआ कि 24 घंटे के अंदर विधायक सदर दयाराम चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ट्रकों की कतार लगवाकर गिट्टी से मरम्मत का काम शुरू करवाया.
स्थानीयों का कहना है कि कई सालों से सड़क लंबित है. इसकी जानकारी कई बार प्रशासन को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से परेशान होकर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी लोग उपस्थित रहे. घटना की जानकारी जैसे ही विधायक सदर दयाराम चौधरी को मिली. वह तत्काल मौके पर पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों को भरोसा दिलवाया की जल्द ही सड़क का निर्माण किया जाएगा.
विधायक दयाराम चौधरी ने तुंरत सड़क को गड्ढामुक्त कराने के लिए ट्रकों की कतार लगवाकर गिट्टी से मरम्मत का काम शुरू करवाया. वहीं स्थानीयों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाएगा.
इसे भी पढे़ं- बस्ती: कृषि विज्ञान केंद्र को मिला प्रोत्साहन अवार्ड, मंत्री ने दी बधाई