बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में डॉक्टर के आवास के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल मजदूर डॉक्टर के घर का काम कर रहा था और उसका लगभग आठ लाख रुपए डॉक्टर पर बकाया थे. जिसे मांगने पर भी डॉक्टर दे नहीं रहा था और बार-बार उसे धमकी भी दिया करता था.
डॉ. सुधाकर पाण्डेय पर आरोप है कि उन्होंने मजदूर की मौत के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना देना उचित नहीं समझा और कई घंटे बाद अचानक से शव लेकर मजदूर के घर पहुंच गए. परिवारों से कहा कि वह काम करते वक्त छत से गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर डॉक्टर ने मजदूर की हत्या की है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्लाक रोड निवासी डॉ. सुधाकर पाण्डेय के यहां मकान निर्माण का कार्य कर रहे पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रहने वाले मजदूर रामफेर यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होना कई सवाल खड़ा करता है. मजदूर के परिजनों का कहना है कि रामफेर की हत्या की गई है और इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
जानकारी के अनुसार डॉ. सुधाकर पाण्डेय के यहां रामफेर यादव मिस्त्री और शटरिंग का कार्य कर रहा था. उसके भाई पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के देईपार निवासी झिनकू यादव पुत्र ढोढे यादव ने कोतवाली थाने में डॉ. सुधाकर पाण्डेय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर में कहा गया है कि डॉ. सुधाकर पाण्डेय ने शटरिंग आदि का काम कराने के बाद उसका बकाया पैसा रोक लिया और बन्धक बनवाकर निर्माण कार्य कराते रहे. उसे कहीं आने-जाने नहीं दिया जाता था और धमकी दी गई थी कि शिकायत करोगे तो जान से मरवा देंगे.
दो मार्च की रात में डॉ. सुधाकर पाण्डेय ने रामफेर यादव की लाश को उसके घर पर पहुंचवा दिया और परिजनों को धमकी दी कि कहीं शिकायत करोगो तो बुरा होगा. परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. गरीब परिवार की लिखित शिकायत के बाद नामजद मुकदमा दर्ज हुआ. डिप्टी एसपी आलोक प्रसाद ने बताया कि मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह डॉक्टर के आवास पर काम कर रहा था. मामले में डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की गई है. जांच की जा रही है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Corona Virus की फिर दस्तक, सोनभद्र में दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन मिले पॉजिटिव