बस्तीः जिले में कुदरहा ब्लॉक स्थित किचनी गांव में ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया. किचनी गांव के लोगों ने गांव की टूटी सड़क पर धान की रोपाई कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सड़क पिछले 6 महीने से टूटी है. सड़क में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. जलभराव की समस्या के कारण अब तक चार लोग फिसलकर जख्मी हो चुके हैं.
ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत करने के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 6 महीने पहले दो सड़कों का निर्माण शुरू किया गया था, जिसमें से एक सड़क का निर्माण हो गया है. वहीं दूसरी सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. निर्माणाधीन सड़क में पानी भर जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
बस्ती जिले में कचनी गांव में सड़क पर पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है. गांव में सड़क का निर्माण 6 महीने पहले शुरू हुआ था, जिसका निर्माण अभी तक नहीं हो सका है. कचनी गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर सड़क बनाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए.
ग्रामीणों ने प्रधान पर सड़क का निर्माण जानबूझकर न कराने का आरोप लगाया है. इसके अलावा ग्रामीणों ने ग्राम-प्रधान पर जातिपात करने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने सड़क पर भरे हुए पानी में धान की रोपाई करके विरोध भी जताया.
इसे पढ़ें- बस्ती में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा, सरयू किनारे घरों को कराया गया खाली