बस्ती: जिले में पशु तस्करों को पकड़ने गई एसओजी और वाल्टरगंज थाने पुलिस टीम पर उनके साथियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद अपराधियों को अपने गिरफ्त में ले चुकी पुलिस को किसी तरह से घटना स्थल से भागना पड़ा. हालांकि, इस हमले में सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. लेकिन, पथराव में एसओजी टीम की गाड़ी के शीशे टूट गए.
बताया जा रहा है कि, एसओजी की टीम ने दो वांछित पशु तस्कर अकरम और शमसुद्दीन को गिरफ्तार कर जैसे ही गाड़ी में बैठाया, तभी उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और दोनों आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन नाकाम होने पर पशु तस्करों के साथियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया.
जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई. अपर पुलिस अधीक्षक सहित घटना स्थल पर सीओ सिटी रुधौली, समेत सोनहा पुरानी बस्ती, थाने की फोर्स भी बुला ली गई.
वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए हमारी एक टीम गयी थी. टीम ने उन दोनों को पकड़ कर लाने का प्रयास किया कि तभी गांव के कुछ लोगों ने उनको निर्दोष बताते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इन लोगों ने सरकारी काम मे बाधा डालने का काम किया है. सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल बुलाया गया था.
पंकज,एएसपी