बस्ती: जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर सड़कें व पुलिया मरम्मत के अभाव में टूट रही हैं. जिले के हरैया थाना क्षेत्र के हरैया महेवा मार्ग पर बनी पुलिया जो लगभग 2 वर्ष से मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुकी थी, आज मंगलवार को टूट कर पानी में धंस गई. पुलिया के टूटने से दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. जिसके बाद कई गांव के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कई सारे गांव को जोड़ने वाला यह मार्ग लगभग 10 वर्ष पहले बनाया गया था, जो आज क्षतिग्रस्त हो चुका है. यह 12 गांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है. इस मार्ग पर बनी पुलिया टूटने से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है. लोगों को तहसील मुख्यालय बाजार आने-जाने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर आना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक, सांसद और प्रशासन से कई बार आग्रह किया जा चुका है, लेकिन 2 साल बीत गए, आज तक पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया. हरैया महेवा मार्ग से लगभग 50 गांव के ग्रामीण तहसील मुख्यालय तक आते जाते हैं. आने जाने का मात्र एक यही रास्ता है लेकिन पुलिया के टूट जाने से कई गांव के ग्रामीण अब मुख्यालय से अपने आप को कटा हुआ महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि यह पुलिया नहीं बनी तो वो लोग इस धरना प्रदर्शन को अनवरत करते रहेंगे. किसानों ने धरना प्रदर्शन करते समय क्षेत्रीय विधायक व सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया.