ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : बसपा प्रत्याशी राज किशोर सिंह के काफिले पर हमला - बसपा प्रत्याशी राज किशोर सिंह

यूपी विधाससभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है. सत्ता हासिल करने के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. वहीं, रविवार को बसपा प्रत्याशी राज किशोर सिंह के काफिले पर बीजेपी समर्थकों ने हमला कर दिया.

राज किशोर सिंह के काफिले पर हमला
राज किशोर सिंह के काफिले पर हमला
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 8:33 AM IST

बस्ती: यूपी विधाससभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है. सत्ता हासिल करने के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. वहीं, रविवार को बसपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह के काफिले पर बीजेपी समर्थकों ने हमला कर दिया. बीजेपी विधायक व प्रत्याशी अजय सिंह और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया गया है. एसएचओ परसुरामपुर आलोक सोनी घायल हो गए. कई गाड़ियों के सीसे भी टूटे हैं.

यह भी पढ़ें: बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सैफई से उड़ी थी 'साइकिल', अब 10 मार्च को बंगाल की खाड़ी में गिरेगी

हमले के दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने थे. पूर्व मंत्री की फॉर्च्यूनर सहित तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हमले से अक्रोशित बसपा समर्थकों ने विधायक समर्थकों की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. दोनों पक्षों की गाड़ियों के सीसे टूटे हैं. पिछले चुनाव में भी मंत्री के भाई पर हमला हुआ था. तनाव के चलते परशुरामपुर कसबे में जमकर हंगामा हुआ. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. घटना के बाद मौके पर सीओ शेष मणि उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल तैनात है. दोनों पक्षों में से अभी किसी ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. प्रचार के दौरान मारपीट हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: यूपी विधाससभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है. सत्ता हासिल करने के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. वहीं, रविवार को बसपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह के काफिले पर बीजेपी समर्थकों ने हमला कर दिया. बीजेपी विधायक व प्रत्याशी अजय सिंह और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया गया है. एसएचओ परसुरामपुर आलोक सोनी घायल हो गए. कई गाड़ियों के सीसे भी टूटे हैं.

यह भी पढ़ें: बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सैफई से उड़ी थी 'साइकिल', अब 10 मार्च को बंगाल की खाड़ी में गिरेगी

हमले के दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने थे. पूर्व मंत्री की फॉर्च्यूनर सहित तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हमले से अक्रोशित बसपा समर्थकों ने विधायक समर्थकों की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. दोनों पक्षों की गाड़ियों के सीसे टूटे हैं. पिछले चुनाव में भी मंत्री के भाई पर हमला हुआ था. तनाव के चलते परशुरामपुर कसबे में जमकर हंगामा हुआ. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. घटना के बाद मौके पर सीओ शेष मणि उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल तैनात है. दोनों पक्षों में से अभी किसी ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. प्रचार के दौरान मारपीट हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.