बस्ती : दरअसल, 14 अगस्त की देर रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई गांव में रिटायर्ड शिक्षक शिवबरन चौधरी के घर को चोरों ने निशाना बनाया था. मामले में एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर रमवापुर के पास मौजूद हैं. इस आधार पर स्वॉट और कप्तानगंज थाने की टीम ने दबिश देकर दो चोरों को पकड़ लिया. पकड़े गए चोरों के नाम रौनक सिंह निवासी गड़ा गौतम थाना कप्तानगंज और शिवा निवासी सरैया थाना कप्तानगंज है.
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि नकटीदेई के अलावा भरथापुर गांव में भी इन्होंने ही चोरी किया था, साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले पुरानी बस्ती के मंगल बाजार के स्वर्णकार राज सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय इनके पास से 11000 रुपए नकद और कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इन लोगों से और भी पूछताछ की जा रही है ताकि इनके अन्य साथियों को पकड़ा जा सके.