बस्ती: मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर परसा हज्जाम चौराहे के पास बुधवार को ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत हो गई. इस घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए. सभी श्रद्धालु जय गुरुदेव के अनुयायी बताए जा रहे हैं. गोरखपुर के रहने वाले यह श्रद्धालु सीतापुर के नैमिषारण्य में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे थे. घायलों का बस्ती जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जय गुरुदेव के अनुयायी बताए जा रहे श्रद्धालु पिकअप से सीतापुर के नैमिषारण्य से लौट रहे थे. परसा हज्जाम के पास पहुंचने पर पिकअप पहले से खड़े ट्रेलर से पीछे से जा भिड़ी. पिकअप में कुल 16 लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद एनएचएआई के सेफ्टी मैनेजर आर अवतार शर्मा, मुंडेरवा के थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ल और खझौला के चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे.
सभी घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय बस्ती पहुंचाया गया. यहां त्रिपुरारी राय (60) निवासी गहिरा थाना झंगहा जिला गोरखपुर और पानमती (60) निवासी धाबियान टोला मोतीराम अड्डा थाना झंगहा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में 30 सितंबर को 28 साल बाद आएगा फैसला