ETV Bharat / state

बस्ती में सड़क निर्माण में घोटालाः दो सहायक अभियंताओं की होगी छुट्टी - pwd assistant engineer

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बड़े स्तर पर सड़क निर्माण में हुए घोटाले में लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंताओं को सरकार जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाएगी. शासन स्तर से घोटाले की जांच पूरी हो चुकी है. इसमें दोनों सहायक अभियंता दोषी पाए गए थे. अब इन दोनों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है. जानिए कौन है घोटाले के मास्टरमाइंड और कितने रुपये का किया था गोलमाल.

लोकनिर्माण विभाग उत्तर प्रदेश.
लोकनिर्माण विभाग उत्तर प्रदेश.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:48 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुए सड़क निर्माण घोटाले में संलिप्त दो सहायक अभियंताओं को जल्द ही बर्खास्त किया जाएगा. सड़क घोटाले के आरोपी दोनों सहायक अभियंता के खिलाफ बर्खास्तगी के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है. इन्हें पहले ही निलंबित किया जा चुका है.

लोक निर्माण विभाग में बस्ती जिले में 300 से ज्यादा सड़कों के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ था. जांच में करीब 43 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता मिली थी. इस पूरे मामले में जांच में यह बात सामने आई थी कि सड़क निर्माण में अभियंताओं ने भ्रष्टाचार किया है. इसकी जांच कराने में कई अभियंता दोषी पाए गए थे. इस मामले में दोषी एक्सईएन आलोक रमण को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है.

ये हैं दो सहायक अभियंता
लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस्ती में सड़क निर्माण में हुए घोटाले की जांच पूरी होने के बाद सहायक अभियंता विनय कुमार राम और अरविंद कुमार आर्य को जांच में दोषी पाया गया है. इन दोनों लोगों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शासन द्वारा की जानी है. इसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. अब सरकार के स्तर पर कभी भी कार्रवाई की जा सकती है.

जीरो टॉलरेंस के तहत होगी कार्रवाई
योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई कर रही है. ऐसे में बस्ती में घोटाले के आरोपी सहायक अभियंता अरविंद कुमार आर्य और विनय कुमार राम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जानकारी मिल रही है. इससे पहले शासन ने इन दोनों सहायक अभियंताओं को पहले ही निलंबित कर दिया था.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुए सड़क निर्माण घोटाले में संलिप्त दो सहायक अभियंताओं को जल्द ही बर्खास्त किया जाएगा. सड़क घोटाले के आरोपी दोनों सहायक अभियंता के खिलाफ बर्खास्तगी के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है. इन्हें पहले ही निलंबित किया जा चुका है.

लोक निर्माण विभाग में बस्ती जिले में 300 से ज्यादा सड़कों के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ था. जांच में करीब 43 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता मिली थी. इस पूरे मामले में जांच में यह बात सामने आई थी कि सड़क निर्माण में अभियंताओं ने भ्रष्टाचार किया है. इसकी जांच कराने में कई अभियंता दोषी पाए गए थे. इस मामले में दोषी एक्सईएन आलोक रमण को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है.

ये हैं दो सहायक अभियंता
लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस्ती में सड़क निर्माण में हुए घोटाले की जांच पूरी होने के बाद सहायक अभियंता विनय कुमार राम और अरविंद कुमार आर्य को जांच में दोषी पाया गया है. इन दोनों लोगों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शासन द्वारा की जानी है. इसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. अब सरकार के स्तर पर कभी भी कार्रवाई की जा सकती है.

जीरो टॉलरेंस के तहत होगी कार्रवाई
योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई कर रही है. ऐसे में बस्ती में घोटाले के आरोपी सहायक अभियंता अरविंद कुमार आर्य और विनय कुमार राम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जानकारी मिल रही है. इससे पहले शासन ने इन दोनों सहायक अभियंताओं को पहले ही निलंबित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.