ETV Bharat / state

हाथ में मिनरल वॉटर लेकर बोले ब्लॉक प्रमुख, कसम है जल की...मैं ईमानदार हूं, Video Viral - ईमानदारी दिखाने के लिए खाई कसम

बस्ती में ब्लॉक प्रमुख ने प्रधानों की बैठक में हाथ में मिनरल वॉटर लेकर कसम खाते हुए कहा कि वह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं. वह योगी सरकार की नीतियों पर खरे उतरने वाले नेता हैं.

etv bharat
प्रमुख राकेश श्रीवास्तव
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:14 PM IST

बस्ती: जनपद के बीजेपी नेता और सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने लोगों के सामने हाथ में मिनरल वॉटर लेकर खुद के पाक-साफ होने की कसम खा ली. ब्लॉक प्रमुख ने हाथ में जल लेकर कहा कि उन्होंने किसी से भी कमीशन नहीं मांगा और न ही वे किसी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.


सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी नेता और सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव अपने आप को ईमानदार साबित करने के लिए हाथ में पानी लेकर कसम खा रहे हैं. कसम खाते हुए बीजेपी नेता कह रहे हैं कि योगी सरकार में उनसे बड़ा सौ फीसदी सच्चा और सरकार की नीतियों पर खरा नेता कोई दूसरा नहीं है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बीजेपी नेता और सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव

आखिर गंगाजल उठाकर अपने आप को ईमानदार साबित करने की जरूरत क्यों पड़ी, इस सवाल का जवाब देते हुए ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने उनपर आरोप लगाया है कि वह मनरेगा के काम में भी कमीशन मांगते हैं जोकि पूरी तरह से निराधार और गलत है. किसी भी ब्लॉक का ग्राम प्रधान उनपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है. इस बात का 80 से अधिक ग्राम प्रधानों ने समर्थन किया है.


वहीं, आरोप लगाने वाले मनहनडीह गांव के प्रधान के प्रतिनिधि प्रशांत पांडे ने एक प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया है कि मनरेगा के कार्यों में ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव के द्वारा कच्चा और पक्का काम देने के बदले 9% से 13% तक का कमीशन मांगा जाता है जो लोग यह कमीशन नहीं देते हैं, उन्हें गांव के विकास के लिए एक भी पैसा रिलीज नहीं किया जाता.

इतना ही नहीं जो भी प्रधान ब्लॉक प्रमुख के इस कृत्य का विरोध करता है, उसे जांच कराने की धमकी देकर शांत कर दिया जाता है. इसी बात को लेकर अब मजबूरी में सदर ब्लॉक के 40 प्रधान ब्लॉक प्रमुख के आर्थिक शोषण की प्रताड़ना से परेशान होकर कल जिलाधिकारी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसी के साथ मांग करेंगे कि अगर उनके कामों की जांच हो रही है तो ब्लॉक प्रमुख के कार्यों की भी जांच होनी चाहिए.

यह भी पढे़ं:सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सऊद को मुंबई पुलिस ने घर से किया अरेस्ट

बस्ती: जनपद के बीजेपी नेता और सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने लोगों के सामने हाथ में मिनरल वॉटर लेकर खुद के पाक-साफ होने की कसम खा ली. ब्लॉक प्रमुख ने हाथ में जल लेकर कहा कि उन्होंने किसी से भी कमीशन नहीं मांगा और न ही वे किसी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.


सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी नेता और सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव अपने आप को ईमानदार साबित करने के लिए हाथ में पानी लेकर कसम खा रहे हैं. कसम खाते हुए बीजेपी नेता कह रहे हैं कि योगी सरकार में उनसे बड़ा सौ फीसदी सच्चा और सरकार की नीतियों पर खरा नेता कोई दूसरा नहीं है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बीजेपी नेता और सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव

आखिर गंगाजल उठाकर अपने आप को ईमानदार साबित करने की जरूरत क्यों पड़ी, इस सवाल का जवाब देते हुए ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने उनपर आरोप लगाया है कि वह मनरेगा के काम में भी कमीशन मांगते हैं जोकि पूरी तरह से निराधार और गलत है. किसी भी ब्लॉक का ग्राम प्रधान उनपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है. इस बात का 80 से अधिक ग्राम प्रधानों ने समर्थन किया है.


वहीं, आरोप लगाने वाले मनहनडीह गांव के प्रधान के प्रतिनिधि प्रशांत पांडे ने एक प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया है कि मनरेगा के कार्यों में ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव के द्वारा कच्चा और पक्का काम देने के बदले 9% से 13% तक का कमीशन मांगा जाता है जो लोग यह कमीशन नहीं देते हैं, उन्हें गांव के विकास के लिए एक भी पैसा रिलीज नहीं किया जाता.

इतना ही नहीं जो भी प्रधान ब्लॉक प्रमुख के इस कृत्य का विरोध करता है, उसे जांच कराने की धमकी देकर शांत कर दिया जाता है. इसी बात को लेकर अब मजबूरी में सदर ब्लॉक के 40 प्रधान ब्लॉक प्रमुख के आर्थिक शोषण की प्रताड़ना से परेशान होकर कल जिलाधिकारी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसी के साथ मांग करेंगे कि अगर उनके कामों की जांच हो रही है तो ब्लॉक प्रमुख के कार्यों की भी जांच होनी चाहिए.

यह भी पढे़ं:सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सऊद को मुंबई पुलिस ने घर से किया अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.