ETV Bharat / state

तीन दरिंदो ने किशोरी की लूटी अस्मत, गर्भवती होने पर खुला राज - बस्ती समाचार

यूपी के बस्ती जिले में तीन युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. कप्तानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाली किशोरी 5 महीने बाद जब गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बस्ती में लड़की से गैंगरेप.
बस्ती में लड़की से गैंगरेप.
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:33 PM IST

बस्तीः जिले में महिलाओं के विरुद्ध अपराध लगतार बढ़ रहा है. अब जिले में किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय लड़की के साथ हवस के दरिंदो ने पहले रेप किया फिर जान से मारने की धमकी देकर 5 महीने तक मामले को दबाए रखा. किशोरी जब गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता के परजिनों की शिकायत पर कप्तानगंज थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

कप्तानगंज थानांतर्गत के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी 5 जनवरी को सिवान में घास काटने गई थी. इसी दौरान गांव के ही तीन युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी. जिससे किशोरी चुप रही. पांच माह बाद जब किशोरी के पेट में दर्द हुआ और परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने पांच माह की गर्भवती बताया.

यह भी पढ़ें-चाकू की नोक पर गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

परिजनों ने जब पूछताछ शुरू की तो किशोरी ने घटना के बारे में जानकारी दी. पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया कि वह दुष्कर्मियों द्वारा दी गई धमकी से डरी हुई थी, इसीलिए किसी को नहीं बताया. इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और गांव के ही बृजेश निषाद, गोरख निषाद और प्रदीप निषाद के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस पीड़िता किशोरी का मेडिकल कराया है. कप्तानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद दबिश देकर तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बस्तीः जिले में महिलाओं के विरुद्ध अपराध लगतार बढ़ रहा है. अब जिले में किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय लड़की के साथ हवस के दरिंदो ने पहले रेप किया फिर जान से मारने की धमकी देकर 5 महीने तक मामले को दबाए रखा. किशोरी जब गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता के परजिनों की शिकायत पर कप्तानगंज थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

कप्तानगंज थानांतर्गत के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी 5 जनवरी को सिवान में घास काटने गई थी. इसी दौरान गांव के ही तीन युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी. जिससे किशोरी चुप रही. पांच माह बाद जब किशोरी के पेट में दर्द हुआ और परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने पांच माह की गर्भवती बताया.

यह भी पढ़ें-चाकू की नोक पर गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

परिजनों ने जब पूछताछ शुरू की तो किशोरी ने घटना के बारे में जानकारी दी. पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया कि वह दुष्कर्मियों द्वारा दी गई धमकी से डरी हुई थी, इसीलिए किसी को नहीं बताया. इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और गांव के ही बृजेश निषाद, गोरख निषाद और प्रदीप निषाद के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस पीड़िता किशोरी का मेडिकल कराया है. कप्तानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद दबिश देकर तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.