बस्ती: रविवार को जिले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जांच रिपोर्ट में तीन और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों मरीजों में देवबंद सहारनपुर से बस में सवार होकर आए दो छात्र और जमोहरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जमातियों को शरण देने वाले एक व्यक्ति शामिल है. बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक कुल 19 हो चुकी है, जिनमें से चार मरीज कल ठीक होकर अपने घर गए और एक की मौत हो चुकी है, जबकि 14 एक्टिव केस हैं.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आज सुबह मिली जांच रिपोर्ट में परसा जाफर थाना पुरानी बस्ती के दो युवक और मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा का एक 58 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देवबंद से आए दोनों छात्रों को प्रशासन ने पहले से ही होम क्वॉरंटाइन कर दिया गया था. उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा था, जबकि जमोहारा के मस्जिद और स्कूल में शरण लिए नौ जमातियों में से दो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: मीट की दुकान पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला
इसमें जमातियों को शरण देने वाला व्यक्ति अली अहमद पॉजिटिव पाया गया है. बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि की है. जिला प्रशासन ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा गांव को पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है. अब एक और हॉट स्पॉट पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का परसा जाफर गांव भी हो गया है. गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. अब तक कुल पांच हॉट स्पॉट्स को सील किया जा चुका है. वहीं बस्ती में कुल 15 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है.