बस्ती: जनपद में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. बदमाशों ने पहले युवक से उसका नाम पूछा, जिसके बाद उसे गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. यह सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.
क्या है पूरा मामला
- कोतवाली थाना के गांधी नगर का मामला.
- घायल छात्र नेता का नाम अनित शुक्ला है.
- बदमाशों के नाम महंत हनुमान दास और विकाश पाल बताया जा रहा है.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नवयुवक को गोली मारी गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम जांच कर रहे हैं. हमने एक टीम गठित की है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. वहीं आरोपियों की पहचान कर ली गई है.
आलोक, सीओ सदर