ETV Bharat / state

बस्ती: एंटी रोमियो टीम के खौफ से सहमे 'मनचले', एक हजार से ज्यादा से लिखवाया माफीनामा

बस्ती में सड़कों पर योगी सरकार की एंटी रोमियो टीम 'मजनुओं' के लिए आतंक का पर्याय बनी हुई है. एन्टी रोमियो टीम ने एक हजार से ज्यादा 'मजनुओं' को शिकंजे में लिया और उनसे माफी नामा भरवाया. इनमें से 27 लोगों पर आईपीसी की धारा 107, 116 और 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV BHARAT
एंटी रोमियों टीम के खौफ से सहमे मनचले
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 11:18 AM IST

बस्ती: जिले मे एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई से 'मजनुओं' में खौफ का माहौल है. एंटी रोमियो टीम की दारोगा दीपिका पाण्डेय की अगुवाई में जिले में ऐसे लड़कों को ढूंढकर गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए. कई लड़कों के खिलाफ कार्रवाई तुरंत की गई, उन्हें सड़क पर पर दंड बैठक करवाया गया और आगे से ऐसी गलती न करने के लिए माफीनामा लिखवाया.

एंटी रोमियों टीम के खौफ से सहमे मनचले

टीम के अधिकारियों ने बताया कि छात्राओं से छेड़खानी करते पकड़े जाने पर लड़कों को पकड़ा जाएगा और गंभीर मामलों में मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. अब तक लगभग 27 लोगों पर 107, 116 और 151 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. छात्राओं में जागरूकता जगाने के उद्देश्य से उनकी काउंसलिंग की जा रही है, जिससे कि मुसीबत के समय वे पुलिस की मदद ले सकें.

एंटी रोमियों टीम के खौफ से सहमे मनचले

  • योगी सरकार में एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई से 'मजनुओं' में खौफ का माहौल है.
  • एंटी रोमियो टीम ने एक हजार से ज्यादा लड़कों को पकड़ा है.
  • इनमें से 27 'मनचलों' के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया.
  • छात्राओं में जागरुकता जगाने के उद्देश्य से उनकी काउंसलिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: नलकूप विभाग से 4.5 क्विंटल कॉपर का तार चोरी, लूटेरों ने दिया अंजाम

बस्ती एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में कोतवाली और एंटी रोमियो टीम ने जिले भर मे सघन अभियान चलाया जा रहा है. एंटी रोमियो टीम ने अब तक लगभग एक हजार लड़कों को पकड़ा. उन्हें आगे से ऐसी गलती न करने के लिए माफी नामा लिखवाया. हमारी टीम छात्रों के लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है, जिसमें उन्हे बताया जा रहा है कि कैसे वे पुलिस की मदद ले सकती हैं.
- हेमराज मीणा, एसपी

बस्ती: जिले मे एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई से 'मजनुओं' में खौफ का माहौल है. एंटी रोमियो टीम की दारोगा दीपिका पाण्डेय की अगुवाई में जिले में ऐसे लड़कों को ढूंढकर गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए. कई लड़कों के खिलाफ कार्रवाई तुरंत की गई, उन्हें सड़क पर पर दंड बैठक करवाया गया और आगे से ऐसी गलती न करने के लिए माफीनामा लिखवाया.

एंटी रोमियों टीम के खौफ से सहमे मनचले

टीम के अधिकारियों ने बताया कि छात्राओं से छेड़खानी करते पकड़े जाने पर लड़कों को पकड़ा जाएगा और गंभीर मामलों में मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. अब तक लगभग 27 लोगों पर 107, 116 और 151 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. छात्राओं में जागरूकता जगाने के उद्देश्य से उनकी काउंसलिंग की जा रही है, जिससे कि मुसीबत के समय वे पुलिस की मदद ले सकें.

एंटी रोमियों टीम के खौफ से सहमे मनचले

  • योगी सरकार में एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई से 'मजनुओं' में खौफ का माहौल है.
  • एंटी रोमियो टीम ने एक हजार से ज्यादा लड़कों को पकड़ा है.
  • इनमें से 27 'मनचलों' के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया.
  • छात्राओं में जागरुकता जगाने के उद्देश्य से उनकी काउंसलिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: नलकूप विभाग से 4.5 क्विंटल कॉपर का तार चोरी, लूटेरों ने दिया अंजाम

बस्ती एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में कोतवाली और एंटी रोमियो टीम ने जिले भर मे सघन अभियान चलाया जा रहा है. एंटी रोमियो टीम ने अब तक लगभग एक हजार लड़कों को पकड़ा. उन्हें आगे से ऐसी गलती न करने के लिए माफी नामा लिखवाया. हमारी टीम छात्रों के लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है, जिसमें उन्हे बताया जा रहा है कि कैसे वे पुलिस की मदद ले सकती हैं.
- हेमराज मीणा, एसपी

Intro:बस्ती न्यूज रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190

बस्ती: जनपद की सड़कों पर सीएम योगी की एंटी रोमियो टीम मजनुओं के लिये आतंक बनी हुई है. जनपद की एन्टी रोमियो टीम ने लगभग एक हजार मजनुओं को पकड़ा और उनसे माफी नाम भरवाया है. साथ ही 27 लोगों पर 107, 116 और 151 के तहत कार्रवाई की गई. इतना ही नही उठक बैठक कराकर मजनुओं का इस कड़ाके की ठंढ में पसीने छुड़ा दिए.

दरअसल बस्ती एन्टी रोमियो टीम की दारोगा दीपिका पान्डे सादे ड्रेस मे जब निकलती है तो मजनुओ की सासत रहती है. एसपी के निर्देश पर मजनुओ को ढूंढ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे ही मजनुओं को जब एन्टी रोमियो टीम ने पकड़ा तो पहले वो खुद को निर्दोष बताने की कोशिश किये. मगर उनकी हरकतो से टीम ने भाप लिया और कार्रवाई शुरु की. टीम ने मजनुओं को सरे बाज़ार दंड बैठक कराया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल भी दिया.

Body:बस्ती एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में कोतवाली और एंटी रोमियो टीम ने जिले भर मे सघन अभियान चलाया जा रहा है. एंटी रोमियो टीम ने अब तक लगभग एक हजार मजनुओ का माफीनामा भरवा चुकी है. साथ ही अब तक लगभग 27 लोगों पर 107, 116 और 151 के तहत कार्रवाई की गई. कालेज से छुट्टी होने के बाद एंटी रोमियो टीम छात्राओं से भी बातचीत कर उन्हें पुलिस से कैसे मदद ले सहित हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दे रही है.

इस बाबत एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जनपद में एन्टी रोमियो टीम को सक्रिय कर दिया गया है. जो लागतार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो बालिकाओं से छेड़खानी करते पकड़े जाते हैं. गम्भीर मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की भी कार्रवाई की जाएगी. नही तो माफीनामा भरवाकर वार्निंग देकर छोड़ दिया जाता है. साथ ही कुछ लोगो पर शांतिभंग के तहत धारा 151, 107 और 116 की भी कार्रवाई की गई है.

बाइट....हेमराज मीणा, एसपीConclusion:
Last Updated : Dec 27, 2019, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.