बस्ती: जिले मे एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई से 'मजनुओं' में खौफ का माहौल है. एंटी रोमियो टीम की दारोगा दीपिका पाण्डेय की अगुवाई में जिले में ऐसे लड़कों को ढूंढकर गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए. कई लड़कों के खिलाफ कार्रवाई तुरंत की गई, उन्हें सड़क पर पर दंड बैठक करवाया गया और आगे से ऐसी गलती न करने के लिए माफीनामा लिखवाया.
टीम के अधिकारियों ने बताया कि छात्राओं से छेड़खानी करते पकड़े जाने पर लड़कों को पकड़ा जाएगा और गंभीर मामलों में मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. अब तक लगभग 27 लोगों पर 107, 116 और 151 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. छात्राओं में जागरूकता जगाने के उद्देश्य से उनकी काउंसलिंग की जा रही है, जिससे कि मुसीबत के समय वे पुलिस की मदद ले सकें.
एंटी रोमियों टीम के खौफ से सहमे मनचले
- योगी सरकार में एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई से 'मजनुओं' में खौफ का माहौल है.
- एंटी रोमियो टीम ने एक हजार से ज्यादा लड़कों को पकड़ा है.
- इनमें से 27 'मनचलों' के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया.
- छात्राओं में जागरुकता जगाने के उद्देश्य से उनकी काउंसलिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: नलकूप विभाग से 4.5 क्विंटल कॉपर का तार चोरी, लूटेरों ने दिया अंजाम
बस्ती एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में कोतवाली और एंटी रोमियो टीम ने जिले भर मे सघन अभियान चलाया जा रहा है. एंटी रोमियो टीम ने अब तक लगभग एक हजार लड़कों को पकड़ा. उन्हें आगे से ऐसी गलती न करने के लिए माफी नामा लिखवाया. हमारी टीम छात्रों के लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है, जिसमें उन्हे बताया जा रहा है कि कैसे वे पुलिस की मदद ले सकती हैं.
- हेमराज मीणा, एसपी