बस्ती: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद से आसपास के सभी धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी सरकार ने कर ली है. खासकर जनपद स्थित मखौड़ा धाम जो कि भगवान श्री राम की उद्भव स्थली है. बस्ती पहुंचे मंत्री नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि पर्यटन के मानचित्र पर अयोध्या के साथ अब बस्ती का मखौड़ा क्षेत्र भी जुड़ेगा. जिससे रोजगार के तमाम साधन जुड़ेंगे. सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि अयोध्या में मंदिर बनने के बाद देश-विदेश से लोग आएंगे. वहीं जब यह पर्यटक अन्य स्थलों तक पहुंचेंगे, इससे नौजवानों को पर्यटक गाइड के रूप में रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. व्यापार के नए आयाम स्थापित होंगे. तमाम प्रतिष्ठान, होटल, परिवहन सेवाओं में रोजगार का अवसर मिलेगा. इसलिए योगी सरकार अयोध्या के आस-पास के सभी धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर अयोध्या से सीधे जोड़ने का खाका तैयार कर रही है.
दशरथ ने की थी पुत्रेष्टि यज्ञ
दरअसल, जनपद स्थित मख धाम वह अंचल है जहां त्रेताकाल में राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ की थी. यह मख धाम अब मखौड़ा के नाम से जाना जाता है. भगवान श्री राम की उद्भव स्थली होने के कारण यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. यज्ञ कराने वाले ऋषि श्रृंगी की धर्मपत्नी का स्थान भी मखौड़ा से दस किमी दूर श्रृंगीनारी देवी स्थान के रूप में चर्चित है.