बस्ती : सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को बस्ती पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों के आंख पर एक ऐसा पर्दा डालती है जिससे अपनी कमियों की छिपा ले. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बात को समझना पड़ेगा कि जिस तरह अंग्रेज डिवाइड एंड रूल कर राज करते रहे, उसी सिद्धांत को बीजेपी आगे बढ़ा रही है.
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा लगातार समाज को बांटने, समाज में नफरत फैलाने और विपक्ष को एक दूसरे से दूर रखने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 1991 एक्ट की बीजेपी को परवाह नहीं है. जिस समय सुप्रीम कोर्ट में फैसला हुआ और उसमें जो बात रखी गई, उसकी बीजेपी को परवाह नहीं है. बीजेपी जानती है कि बुनियादी सवालों पर अगर चर्चा होगी तो बीजेपी का सफाया हो जाएगा. चुनाव के बाद डीजल-पेट्रोल मंहगा हुआ, स्टील, सीमेंट मंहगी हुई है, खाने का तेल मंहगा हुआ है, हर चीज की मंहगाई बढ़ रही है.
पढ़ेंः सीएम योगी के निर्देश, धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर आसपास के स्कूलों को दें
अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में एक पत्नी अपने पति को जगाने जा रही थी. वो पत्नी अपने पती को नहीं जगा पाई. बुलडोजर ने घर गिराया और उसके पति की जान चली गई. वहीं, दूसरी ओर एक मजदूर घर से सब्जी बेचने गया. जब घर लौटा तो पता चला बुलडोजर से उसका घर गिर गया. अगर सरकार बुलडोजर से घर गिरा रही है तो मुख्यमंत्री ने कल ही कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया है. वो भी अवैध है. क्या सरकार उस पर बुलडोजर चलाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप