ETV Bharat / state

बस्ती: सात गोवंशों की हुई मौत, सीडीओ ने कहा- निमोनिया से पीड़ित थे गोवंश - seven calf died in goshala

यूपी के बस्ती में एक अस्थाई गोशाला में सात गोवंशों की मौत हो गई. जिस पर सीडीओ का कहना है कि बारिश में भीगने से गोवंश निमोनिया से पीड़ित थे, जिसके चलते गोवंशों की मौत हुई है.

मृतक गोवंश.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 8:03 PM IST

बस्ती: सल्टौआ ब्लॉक के पारसा लगड़ा गांव में बनी अस्थाई गोशाला में सात गोवंशों की मौत हो गई. हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

गोवंश पहले कूड़ों के ढेर, कभी सब्जी और फलों के ठेलों पर मुंह फेरकर अपनी भूख प्यास शांत कर लेते थे. अब गोशालाओं में कैद हुए गोवंशों को समय से चारा पानी नहीं मिलता है, जिस कारण आए दिन गोवंशों की मौत होती रहती है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में बने गोशालाओं में अब तक सैकड़ों गोवंशों की मौत हो चुकी है.

सात गोवंशों की मौत.

यहां 24 बछड़े और गाय हैं, एक बछड़ा कल मर गया है.
लल्लन, सफाईकर्मी

सूचना मिली थी कि गौशाला में कुछ बछड़े मरे थे. मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि बारिश में भीगने से छोटे बछड़ों को निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी मौत हुई. यह निर्देश दिया गया था कि बारिश में बछड़ों को भीगने न दिया जाए. लापरवाही के चलते तीन सफाईकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
सीडीओ, अरविंद कुमार पांडेय


बस्ती: सल्टौआ ब्लॉक के पारसा लगड़ा गांव में बनी अस्थाई गोशाला में सात गोवंशों की मौत हो गई. हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

गोवंश पहले कूड़ों के ढेर, कभी सब्जी और फलों के ठेलों पर मुंह फेरकर अपनी भूख प्यास शांत कर लेते थे. अब गोशालाओं में कैद हुए गोवंशों को समय से चारा पानी नहीं मिलता है, जिस कारण आए दिन गोवंशों की मौत होती रहती है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में बने गोशालाओं में अब तक सैकड़ों गोवंशों की मौत हो चुकी है.

सात गोवंशों की मौत.

यहां 24 बछड़े और गाय हैं, एक बछड़ा कल मर गया है.
लल्लन, सफाईकर्मी

सूचना मिली थी कि गौशाला में कुछ बछड़े मरे थे. मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि बारिश में भीगने से छोटे बछड़ों को निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी मौत हुई. यह निर्देश दिया गया था कि बारिश में बछड़ों को भीगने न दिया जाए. लापरवाही के चलते तीन सफाईकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
सीडीओ, अरविंद कुमार पांडेय


Intro:रिपोर्ट- प्रशांत सिंह
बस्ती यूपी
मो- 9161087094

बस्ती: छुट्टा पशुओं को सरकारी गौशालाओं में रखने की उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना बुरी तरह फ्लॉप हो रही है. प्रबुद्ध जहां इस योजना को पूरी तरह अव्यवहारिक बता रहे हैं वहीं प्रशासन की ओर से की गयी पशुओं की देखभाल, उनके इलाज और चारे की व्यवस्था बहुत कम दिनों में विवादों में आ गयी है.

अकेले बस्ती जनपद की बात करें तो अब तक नगरपालिका परिसर और ग्रामीण क्षेत्रों में बने गौशालाओं में जितने गोवंश मर चुके हैं उनमें 10 फीसदी गोवंश भी नही मरते यदि वे आजाद रहे होते. ऐसा इसलिये कहना पड़ रहा है कि वे अपने चारे का बन्दोबस्त कर लेते थे, चाहे वह किसी को नुकसान पहुंचाकर ही क्यों न हो. उन्हे पकड़कर गौशालाओं में लाया गया, हालांकि 20 फीसदी गोवंश भी अभी गौशालाओं में नही हैं, उनकी आजादी और निवाला दोनो छीना गया.




Body:जनपद के सल्टौआ ब्लॉक के पारसा लगड़ा गांव में बनी अस्थायी गौशाला में 7 गौवंशों की मौत हो गयी. हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुये त्वरित कार्रवाई की मांग किया है। उन्होने कहा कि अधिकारियों के अंदर भ्रस्टाचार समय हुआ, इतना जल्दी नही निकलेगा.

वहीं सीडीओ अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि इस मामले में तीन सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एडीओ पंचायत को आरोप पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि साफ निर्देश है कि जानवर पानी में भीगने न पाएं. लेकिन गाय के बछड़ों के भीगने की वजह से उन्हें निमोनिया हो गया और उनकी मौत हो गयी.




Conclusion:कभी कूड़ों के ढेर पर, कभी सब्जी और फलों के ठेलों पर मुंह फेरकर वे अपनी भूख प्यास शांत कर लेते थे लेकिन जबसे गौशालाओं में कैद हुये उन्हे समय से पानी, चारे की कमी होने लगी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में बने गौशालाओं में अब तक सैकड़ों गोवंश बेमौत मर चुके हैं.

किसी ने भूसा चारा और पानी के अभाव में दम तोड़ दिया तो किसी ने इलाज के अभाव में, इन सबकी जिम्मेदार खुद सरकार की है जिसने इतनी अव्यवहारिक योजना तैयार की. चारा भूसा और गौशाला बनवाने के नाम पर प्रदेश भर में करोड़ों रूपये का वारा न्यारा हो चुका है जनता को लाभ रत्ती भर नही हुआ.

बाइट- सफाई कर्मी, लल्लन
बाइट...अज्जू......हियुवा नेता
बाइट- सीडीओ, अरविंद कुमार पांडे

बस्ती यूपी


Last Updated : Jul 21, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.