बस्तीः दुबौलिया थाना क्षेत्र के पास रामजानकी मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में कक्षा 1 में पढ़ने वाली मासूम छात्रा की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम स्कूल से पढ़कर वापस घर जा रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने छात्रा को कुचल दिया. इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया. साथ ही मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तेज रफ्तार ने ली जान
- दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर तुर्कीपुर गांव में एक सड़क हादसा हुआ.
- हादसे में स्कूल से लौट रही कक्षा 1 में पढ़ने वाली मासूम छात्रा की मौत हो गई.
- दुबौलिया से विशेषरगंज की तरफ गैस सिलेंडर लाद कर जा रहे पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी.
- पिकअप चालक कुछ दूर पर वाहन छोड़कर फरार हो गया.
- सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया.
- जबकि मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.