बस्तीः दुबौलिया थाना क्षेत्र में रामजानकी मार्ग पर प्राइवेट स्कूल बस ने मंगलवार को साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके विरोध में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
- हादसा दुबौलिया थाना क्षेत्र में रामजानकी मार्ग स्थित नंदनगर डेईडीहा बाजार के पास हुआ.
- यहां सुधा एकेडमी स्कूल सबई परसन में पढ़ने वाली इंदू कक्षा तीन की छात्रा थी.
- बताया जाता है कि इंदू अपनी छोटी बहन के साथ साइकिल से सुबह स्कूल जा रही थी.
- सामने से आ रही स्कूली बस के कुचलने से इंदू की मौके पर ही मौत हो गई.
- हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार और सरवनपुर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए.
- बस चालक को पकड़ने की मांग करते हुए शव को राम जानकी मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया.
- पुलिस का कहना है कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आज सुबह दुबौलिया थाना क्षेत्र में नंदनगर डेईडीहा तिहारे के पास एक स्कूली छात्रा की बस की टक्कर लगने से मौत हो गई. इसको लेकर आसपास के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. परिजनों की मांग थी कि बस चालक को पकड़ कर उनके पास लेकर जाया जाए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस चालक को पकड़ लिया है. आगे की कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
-हेमराज मीणा, एसपी