बस्ती: जनपद के हरैया तहसील में छात्रों ने एसडीएम से मिलकर कोहल तिवारी गांव में अपने प्राइमरी विद्यालय तक सड़क बनाने की मांग की. उन्होंने एसडीएम जगदम्बा सिंह से कहा कि 'साहब सड़क दे दीजिए'. सड़क न होने से बरसात में स्कूल तक आना मुश्किल हो गया है.
- बच्चों के साथ आए ग्रामीणों ने प्रधान पर काम न कराने का आरोप लगाया.
- ग्रामीणों ने कहा कि गांव से प्राइमरी स्कूल तक खड़ंजा के लिए पैसा आया था, लेकिन काम भी नहीं हुआ और पैसा भी खारिज हो गया.
- उन्होंने कहा कि जब इस बाबत प्रधान से कहा गया तो उसने कहा कि हम इस मामले में कुछ नहीं कर सकते.
- छात्र-छात्राओं को सड़क के अभाव में स्कूल तक जाने में भारी परेशानी हो रही है.
- सड़क के अभाव में बरसात के दिनों में बच्चे गंदगी में घुसकर स्कूल जाने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे अपनी सुरक्षा को दांव पर लगाकर अपने भविष्य के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर हरैया तहसील आए हैं. मामले में एसडीएम ने बच्चों को सड़क बनवाने को लेकर आश्वासन दिया है.
स्कूली बच्चों ने सड़क की मांग की है. हम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराएंगे. अगर बिना सड़क बनाए पैसा खारिज हुआ है तो प्रधान पर कार्रवाई भी की जाएगी. सड़क के लिए प्रस्ताव भी भेजा जाएगा, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो.
-जगदम्बा सिंह, एसडीएम हरैया