ETV Bharat / state

बस्ती: स्नानगृह योजना में लाखों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश - sp government bathroom scheme

उत्तर प्रदेश के बस्ती में सपा सरकार की स्नानगृह योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है. 500 से अधिक स्नानगृहों को कागजों में बनाकर दिखा दिया गया है, जबकि हकीकत कुछ और है.

स्नानगृह योजना में घोटाला.
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:48 AM IST

बस्ती: बस्ती में स्नानगृह बनाने की योजना को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. सपा सरकार में 2015 और 2016 में हर गरीब को एक-एक स्नानगृह बनाकर देने का लक्ष्य रखा गया था. इसकी शुरूआत तो की गई, लेकिन स्नानगृह आज भी अधूरे पड़े हैं. वहीं, 500 से अधिक स्नानगृह कागजों में बनाकर दिखा दिए गए हैं.

स्नानगृह योजना में घोटाला.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • सपा सरकार ने 2015 और 2016 में स्नानगृह योजना बनाई थी.
  • जिले के अतिगरीब गांव के गरीबों को चुना गया था.
  • स्नानगृह बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई,
  • आज तक सभी स्नानगृह अधूरे पड़े हैं.
  • 500 से अधिक स्नानगृह कागजो में बनाकर दिखा दिए गए है.
  • स्नानगृह के नाम पर सरकार ने 17245 रुपये दिए थे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मायावती ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के साथ किया समझौता तोड़ा

सारे स्नानगृह अधूरे पड़े हैं. सिर्फ कागज पर बना दिए गए है. इस योजना में करीब 20 लाख रुपये का घोटाला किया गया है.
-रामशंकर वर्मा, ग्रामीण

स्नानगृह अधूरे बनाकर छोड़ दिए गए हैं.
-ग्रामीण महिला

स्नानगृह बनाने के नाम पर घोटाले की शिकायत की गई है. जिसकी जांच कराने के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा.
-माला श्रीवास्तव, डीएम

बस्ती: बस्ती में स्नानगृह बनाने की योजना को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. सपा सरकार में 2015 और 2016 में हर गरीब को एक-एक स्नानगृह बनाकर देने का लक्ष्य रखा गया था. इसकी शुरूआत तो की गई, लेकिन स्नानगृह आज भी अधूरे पड़े हैं. वहीं, 500 से अधिक स्नानगृह कागजों में बनाकर दिखा दिए गए हैं.

स्नानगृह योजना में घोटाला.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • सपा सरकार ने 2015 और 2016 में स्नानगृह योजना बनाई थी.
  • जिले के अतिगरीब गांव के गरीबों को चुना गया था.
  • स्नानगृह बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई,
  • आज तक सभी स्नानगृह अधूरे पड़े हैं.
  • 500 से अधिक स्नानगृह कागजो में बनाकर दिखा दिए गए है.
  • स्नानगृह के नाम पर सरकार ने 17245 रुपये दिए थे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मायावती ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के साथ किया समझौता तोड़ा

सारे स्नानगृह अधूरे पड़े हैं. सिर्फ कागज पर बना दिए गए है. इस योजना में करीब 20 लाख रुपये का घोटाला किया गया है.
-रामशंकर वर्मा, ग्रामीण

स्नानगृह अधूरे बनाकर छोड़ दिए गए हैं.
-ग्रामीण महिला

स्नानगृह बनाने के नाम पर घोटाले की शिकायत की गई है. जिसकी जांच कराने के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा.
-माला श्रीवास्तव, डीएम

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- बस्ती में करोड़ो का स्नानगृह घोटाला

एंकर- सरकार गरीबो के लिए योजना लाती तो जरूर है लेकिन उनका लाभ गरीब नही बल्कि घोटालेबाज उठाते है, हमारे ईटीवी भारत संवाददाता की पडताल मे ये बडा खुलाशा हुआ है, तमाम घोटाले के बाद अब एक और घोटाला आमने आया है, तत्कालीन सपा सरकार ने 2015 और 2016 में हर गरीब को एक एक स्नानगृह देने की नीति बनाई, जिसके लिए जिले के अतिगरीब गांव के गरीबो को चुना गया, और वहां स्नानगृह बनाने की प्रक्रिया शुरू भी हुई लेकिन आज तक वह पूरा नही हो सका, 500 से अधिक स्नानगृह कागजो में बन गए, एक स्नानगृह के नाम पर सरकार ने 17245 रुपए दिए और हालात ऐसे है इस स्नानगृहो के की देख कर आप सकते में आ जाएंगे, टूटे, अधूरे और हवा में बने स्नानगृह से घोटाले की बू ऐसी आ रही कि मानो सरकार ने भ्रष्टारियो के लिए खजाना खोल दिया हो, 

हमारी टीम ने जब स्नानगृह घोटाले की पड़ताल करने परशुरामपुर ब्लॉक के धुर्धा जंगल गांव में पहुची तो वहां का नजारा साफ दिखा रहा था कि अधिकारियों ने सरकारी धन का किस तरह गबन किया है। इस गांव में रहने वाले उन कागज में लाभार्थियों ने बताया जिनके घरों में सरकार ने स्नानगृह बनाये है कि प्रधान ने पैसा निकाल लिया और स्नानगृह अधूरा बना, एक ग्रामीण का कहना था कि उसके नाम पर भी स्नानगृह सरकारी अभिलेखों में बना है लेकिन हक़ीक़त में स्नानगृह के नाम पर एक ईंट भी नही है, इसी तरह सिर्फ एक गांव में 150 से अधिक स्नानगृह कागजो में बन गए और लाखों का बंदरबाट हो गया, और सरकार ने स्नानगृह का लाभ देने के लिए ऐसे जिले में कम से कम 20 गांव का चयन किया था जहां हज़ारों स्नानगृह कागजो में बन गए, 





Body:फिलहाल इस मामले की शिकायत करने के बाद प्रशानिक टीम ने जांच की, जिसमे घोटाले की पुष्टि भी हुई लेकिन घोटालेबाज़ों के तार इतने लंबे है कि एक साल बीत जाने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्यवाही नही की गई, डीएम माला श्रीवास्तव ने इस बावत बताया कि जांच रिपोर्ट का अवलोकन कर कार्यवाही की जाएगी, स्नानगृह बनाने के नाम पर घोटाले की शिकायत है जिसकी उनके स्तर से भी जांच कराने के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा।

बाइट- ग्रामीण
बाइट- शिकायतकर्ता
बाइट- माला श्रीवास्तव...डीएम


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.