ETV Bharat / state

बस्ती: कांवड़ यात्रा स्थगित, सील रहेंगी जनपद की सीमाएं

यूपी के बस्ती में आईजी आशुतोष कुमार ने पुलिस प्रेक्षागृह में बस्ती, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रविवार को बैठक की. इस दौरान श्रावण मास के साथ कांवड़ मेले के बारे में चर्चा की गई.

basti police news
पुलिस अधिकारियों ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:50 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 6:10 AM IST

बस्ती: पुलिस लाइंस सभागार में आईजी आशुतोष कुमार ने बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया. आईजी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए इस साल कांवड़ यात्राएं स्थगित रहेंगी.

आईजी ने दी जानकारी
आईजी ने श्रावण मास में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं से आसपास के शिव मंदिरों में ही जलाभिषेक करने की अपील की. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने पर जोर देते हुए आईजी ने कहा कि जनहित में इस वर्ष कावड़ यात्रा स्थगित रहेंगी. कांवड़ यात्रा के दौरान अयोध्या की सीमा सील रहेगी, ऐसे में कोई भी श्रद्धालु सरयू नदी में जल लेने नहीं जा पाएगा. उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु सावन मास के प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में जल चढ़ाते हैं. बस्ती जिले में कुल 56 शिव मंदिर हैं. आसपास के लोग इन मंदिरों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जलाभिषेक कर सकते हैं. आईजी ने कहा कि मंदिर में एक बार में केवल पांच श्रद्धालु जल चढ़ाने जा सकते है.

जिले में धारा 144 है लागू
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है. किसी भी स्थान पर मेला, शिविर, भंडारा, जलपान स्थल आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा. जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है. एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर काम करेंगे. एसपी ने बताया कि पूरे जिले में 94 बैरियर लगाए गए हैं. इसमें से 12 बैरियर अन्तर्जनपदीय हैं. उन्होंने बताया कि पूरे जिले को 4 जोन तथा 17 सेक्टरों में बांटा गया है. बस्ती में कंट्रोल रूम में 9454401933 नम्बर पर सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकता है.

बस्ती: पुलिस लाइंस सभागार में आईजी आशुतोष कुमार ने बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया. आईजी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए इस साल कांवड़ यात्राएं स्थगित रहेंगी.

आईजी ने दी जानकारी
आईजी ने श्रावण मास में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं से आसपास के शिव मंदिरों में ही जलाभिषेक करने की अपील की. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने पर जोर देते हुए आईजी ने कहा कि जनहित में इस वर्ष कावड़ यात्रा स्थगित रहेंगी. कांवड़ यात्रा के दौरान अयोध्या की सीमा सील रहेगी, ऐसे में कोई भी श्रद्धालु सरयू नदी में जल लेने नहीं जा पाएगा. उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु सावन मास के प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में जल चढ़ाते हैं. बस्ती जिले में कुल 56 शिव मंदिर हैं. आसपास के लोग इन मंदिरों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जलाभिषेक कर सकते हैं. आईजी ने कहा कि मंदिर में एक बार में केवल पांच श्रद्धालु जल चढ़ाने जा सकते है.

जिले में धारा 144 है लागू
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है. किसी भी स्थान पर मेला, शिविर, भंडारा, जलपान स्थल आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा. जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है. एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर काम करेंगे. एसपी ने बताया कि पूरे जिले में 94 बैरियर लगाए गए हैं. इसमें से 12 बैरियर अन्तर्जनपदीय हैं. उन्होंने बताया कि पूरे जिले को 4 जोन तथा 17 सेक्टरों में बांटा गया है. बस्ती में कंट्रोल रूम में 9454401933 नम्बर पर सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 6:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.