ETV Bharat / state

सड़क का क्रेडिट लेने की होड़, बीजेपी सांसद और सपा विधायक आए आमने-सामने - लोकसभा चुनाव 2024

बस्ती में एक सड़क चौड़ीकरण (Road Widening in Basti) की स्वीकृत मिलने के बाद भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी और सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव के समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. दोनों ही नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता को श्रेय देने में जुट गए हैं.

2
2
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 11:28 AM IST

भाजपा जिलाअध्यक्ष और सपा विधायक ने बताया.

बस्ती: देश में लोकसभा चुनाव 2024 होने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. इसको लेकर पार्टियां अपने-अपने वोटरों को लुभाने के लिए चुनावी मैदान में डट गई हैं. आलम यह है कि प्रत्येक पार्टियां चुनावी मौसम में अपने वोटरों को रिझाने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाह रही हैं. इसी तरह इन दिनों बस्ती में एक सड़क भी चुनावी सुर्खियां बन गई है. यह सड़क अब महज एक सड़क नहीं बल्कि राजनीतिक अड्डा बन गई है. क्योंकि इस सड़क पर आए दिन जाम लगता रहता था.

श्रेय लेने में सपा-भाजपा आमने-सामने
जनता की समस्या को देखते हुए बस्ती जिला प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा था. अभी कुछ दिन पहले शासन ने हरी झंडी दे दी और इसे 2 लेन से 4 लेन बनाने की स्वीकृति दे दी. स्वीकृति मिलते ही भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी और सदर सीट से सपा विधायक आमने-सामने आ गए हैं. दोनों नेताओं ने जैसे ही सोशल मीडिया पर श्रेय लेने के लिए पोस्ट डाला तो इनके समर्थक आमने सामने आ गए. क्योंकि ये सड़क शहर की बेहद महत्वपूर्ण सड़क है. जिसके लिए सोशल मीडिया पर दोनो पार्टियों में घमासान मचा हुआ है.


बस्ती की सड़क बनी राजनीतिक अखाड़ा
बस्ती जनपद में हाईवे और बस्ती शहर को जोड़ने वाली बड़ेबन से कंपनीबाग की सड़क पर आए दिन रोड चौड़ी ना होने की वजह से जाम लगा रहता था. जिससे शहर में आने और शहर से बाहर जाने वाले राहगीरों के लिए सड़क पर चलना मुसीबत बन गया था. जिसको लेकर बस्ती जिला प्रशासन ने शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए इस सड़क के चौड़ी कारण का प्रस्ताव और आगणन शासन को भेजा. जिसकी स्वीकृति कुछ दिन पहले मिल भी गई. शासन द्वारा सड़क के चौड़ीकरण और सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलते ही, यह सड़क राजनीतिक अखाड़ा के रूप में तब्दील हो गई.

वोटरों को लुभाने के लिए जुटे श्रेय लेने
इस सड़क को लेकर भाजपा के सांसद हरीश द्विवेदी और बस्ती सदर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र नाथ यादव ने अपने-अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट डालकर श्रेय लेने की कवायत शुरू कर दी. पोस्ट डालते ही दोनों ही पार्टियों के समर्थक आमने-सामने आ गए और सोशल मीडिया पर इन दोनों ही पार्टियों के समर्थकों में सोशल वार शुरू हो गया. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ ही महीने बाद लोकसभा चुनाव 2024 है. सभी पार्टियां अपने वोटरों को लुभाने के लिए कोई भी अवसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. बस इसी बात को लेकर सपा और भाजपा में जंग छिड़ गई. एक तरह से यह बड़ेबन-कंपनीबाग मार्ग केवल सड़क नहीं बल्कि राजनीति का अखाड़ा बनती जा रही है.

बस्ती में बनेगा रिंग रोड
इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद ने सपा विधायक पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने एक-दो नहीं जिले में सैकड़ों सड़कों का निर्माण करा चुके हैं. केवल यही सड़क नहीं बस्ती में रिंग रोड के लिए भी केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है. जबकि सारी सच्चाई जनता जानती है.

सपा विधायक बोले
महेंद्र नाथ यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी और भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जैसे सांसद हरीश द्विवेदी संवैधानिक पद पर हैं, वैसे ही वह भी संवैधानिक पद हैं. किसी रोड के लिए प्रस्ताव जाता है तो उसमें उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का विकास लेटर जरूर जाता है. इसके बाद ही शासन-प्रशासन से स्वीकृत होने के बाद ही धन की उपलब्धता होती है. बता दें कि जिला प्रशासन की पहल से यह मार्ग करोडों की लागत से 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित होने जा रही है. जिसका फायदा शहर के आम नागरिकों और शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- बस्ती में बनते ही उखड़ने लगी सड़क, डीएम के आदेश पर दोबारा काम हुआ शुरू


यह भी पढ़ें- बस्ती में बनते ही उखड़ गई सड़क, देखें घटिया निर्माण का वीडियो

भाजपा जिलाअध्यक्ष और सपा विधायक ने बताया.

बस्ती: देश में लोकसभा चुनाव 2024 होने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. इसको लेकर पार्टियां अपने-अपने वोटरों को लुभाने के लिए चुनावी मैदान में डट गई हैं. आलम यह है कि प्रत्येक पार्टियां चुनावी मौसम में अपने वोटरों को रिझाने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाह रही हैं. इसी तरह इन दिनों बस्ती में एक सड़क भी चुनावी सुर्खियां बन गई है. यह सड़क अब महज एक सड़क नहीं बल्कि राजनीतिक अड्डा बन गई है. क्योंकि इस सड़क पर आए दिन जाम लगता रहता था.

श्रेय लेने में सपा-भाजपा आमने-सामने
जनता की समस्या को देखते हुए बस्ती जिला प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा था. अभी कुछ दिन पहले शासन ने हरी झंडी दे दी और इसे 2 लेन से 4 लेन बनाने की स्वीकृति दे दी. स्वीकृति मिलते ही भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी और सदर सीट से सपा विधायक आमने-सामने आ गए हैं. दोनों नेताओं ने जैसे ही सोशल मीडिया पर श्रेय लेने के लिए पोस्ट डाला तो इनके समर्थक आमने सामने आ गए. क्योंकि ये सड़क शहर की बेहद महत्वपूर्ण सड़क है. जिसके लिए सोशल मीडिया पर दोनो पार्टियों में घमासान मचा हुआ है.


बस्ती की सड़क बनी राजनीतिक अखाड़ा
बस्ती जनपद में हाईवे और बस्ती शहर को जोड़ने वाली बड़ेबन से कंपनीबाग की सड़क पर आए दिन रोड चौड़ी ना होने की वजह से जाम लगा रहता था. जिससे शहर में आने और शहर से बाहर जाने वाले राहगीरों के लिए सड़क पर चलना मुसीबत बन गया था. जिसको लेकर बस्ती जिला प्रशासन ने शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए इस सड़क के चौड़ी कारण का प्रस्ताव और आगणन शासन को भेजा. जिसकी स्वीकृति कुछ दिन पहले मिल भी गई. शासन द्वारा सड़क के चौड़ीकरण और सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलते ही, यह सड़क राजनीतिक अखाड़ा के रूप में तब्दील हो गई.

वोटरों को लुभाने के लिए जुटे श्रेय लेने
इस सड़क को लेकर भाजपा के सांसद हरीश द्विवेदी और बस्ती सदर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र नाथ यादव ने अपने-अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट डालकर श्रेय लेने की कवायत शुरू कर दी. पोस्ट डालते ही दोनों ही पार्टियों के समर्थक आमने-सामने आ गए और सोशल मीडिया पर इन दोनों ही पार्टियों के समर्थकों में सोशल वार शुरू हो गया. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ ही महीने बाद लोकसभा चुनाव 2024 है. सभी पार्टियां अपने वोटरों को लुभाने के लिए कोई भी अवसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. बस इसी बात को लेकर सपा और भाजपा में जंग छिड़ गई. एक तरह से यह बड़ेबन-कंपनीबाग मार्ग केवल सड़क नहीं बल्कि राजनीति का अखाड़ा बनती जा रही है.

बस्ती में बनेगा रिंग रोड
इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद ने सपा विधायक पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने एक-दो नहीं जिले में सैकड़ों सड़कों का निर्माण करा चुके हैं. केवल यही सड़क नहीं बस्ती में रिंग रोड के लिए भी केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है. जबकि सारी सच्चाई जनता जानती है.

सपा विधायक बोले
महेंद्र नाथ यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी और भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जैसे सांसद हरीश द्विवेदी संवैधानिक पद पर हैं, वैसे ही वह भी संवैधानिक पद हैं. किसी रोड के लिए प्रस्ताव जाता है तो उसमें उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का विकास लेटर जरूर जाता है. इसके बाद ही शासन-प्रशासन से स्वीकृत होने के बाद ही धन की उपलब्धता होती है. बता दें कि जिला प्रशासन की पहल से यह मार्ग करोडों की लागत से 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित होने जा रही है. जिसका फायदा शहर के आम नागरिकों और शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- बस्ती में बनते ही उखड़ने लगी सड़क, डीएम के आदेश पर दोबारा काम हुआ शुरू


यह भी पढ़ें- बस्ती में बनते ही उखड़ गई सड़क, देखें घटिया निर्माण का वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.