बस्ती : कोतवाली थाना क्षेत्र के मनौरी ओवरब्रिज के पास प्राइवेट बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. इससे तीनों की मौत हो गई. ये युवक रूधौली से बारात कर वापस कलवारी लौट रहे थे. बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से बस छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया.
रूधौली कस्बे में एक शादी में शामिल होकर लौट रहे तीनों युवकों की बाइक में मनौरी ओवरब्रिज के पास दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी और उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई. दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ड्राइवर मौका पाते ही फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: कासगंज में बोलेरो और ऑटो की भिड़ंत, 7 श्रद्धालुओं की मौत
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना जैसे ही युवकों के परिजनों को मिली तो चीख-पुकार मच गई. तीनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे में नीरज (20), अनिल (19) और संदीप (20) की मौत हो गई. तीनों कलवारी थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप