ETV Bharat / state

बोलेरो की टक्कर से बाइक में लगी आग, 4 साल के मासूम समेत दो की मौत - Bike caught fire

बस्ती में रविवार को भीषण सड़क हादसे में एक मासूम सहित बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य शख्स घायल हो गया. हादसे के दौरान बाइक बोलेरो से टकरा कर घिसटती गयी. इससे उसमें आग लग गई.

road accident in basti
road accident in basti
author img

By

Published : May 29, 2023, 9:53 AM IST

एकसीडेंट के बाद बाइक में लगी आग

बस्तीः जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौलिया मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां देर रात बाइक और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक बोलेरो में फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई. इससे बाइक में आग लग गई. हादसे में बाइक सवार एक शख्स और 4 साल के मासूम की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

डीएसपी विनय चौहान ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रखिया गांव के दिनेश कुमार के पट्टीदार में रविवार को शादी थी. घर पर तमाम रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे. रात करीब साढ़े आठ बजे दिनेश एक रिश्तेदार अरविंद (35) के साथ बाइक से घूमने निकला था. इस दौरान उसके साथ एक 4 साल का मासूम कार्तिक भी था. चाट खाने के लिए तीनों दुबौलिया कप्तानगंज रोड की तरफ जा रहे थे. तभी क्षेत्र के रखिया बैहार गांव में पंचायत भवन के सामने एक बोलेरो ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी.

डीएसपी के अनुसार, बाइक बोलेरो में फंस गई और कुछ दूर तक घिसटती चली गई. इससे उसमें आग लग गई. टक्कर लगने से दिनेश दूर जा गिरा था. उसे हल्की चोटें आई हैं. लेकिन, कार्तिक और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दिनेश की इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Viral Video: लखनऊ में बुलेट पर युवक युवती ने किया स्टंट, देखें वीडियो

एकसीडेंट के बाद बाइक में लगी आग

बस्तीः जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौलिया मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां देर रात बाइक और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक बोलेरो में फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई. इससे बाइक में आग लग गई. हादसे में बाइक सवार एक शख्स और 4 साल के मासूम की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

डीएसपी विनय चौहान ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रखिया गांव के दिनेश कुमार के पट्टीदार में रविवार को शादी थी. घर पर तमाम रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे. रात करीब साढ़े आठ बजे दिनेश एक रिश्तेदार अरविंद (35) के साथ बाइक से घूमने निकला था. इस दौरान उसके साथ एक 4 साल का मासूम कार्तिक भी था. चाट खाने के लिए तीनों दुबौलिया कप्तानगंज रोड की तरफ जा रहे थे. तभी क्षेत्र के रखिया बैहार गांव में पंचायत भवन के सामने एक बोलेरो ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी.

डीएसपी के अनुसार, बाइक बोलेरो में फंस गई और कुछ दूर तक घिसटती चली गई. इससे उसमें आग लग गई. टक्कर लगने से दिनेश दूर जा गिरा था. उसे हल्की चोटें आई हैं. लेकिन, कार्तिक और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दिनेश की इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Viral Video: लखनऊ में बुलेट पर युवक युवती ने किया स्टंट, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.