ETV Bharat / state

बीजेपी नेता कृषि कानूनों की कमियां प्रधानमंत्री को बताएं: जयंत चौधरी

रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बस्ती के रुधौली विधानसभा क्षेत्र में किसान महापंचायत को संबोधित किया. यहां पूर्वांचल के कई जिलों के किसान इकट्ठे थे. इस दौरान जयंत ने कृषि कानूनों के संबंध में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता प्रधानमंत्री के साथ बैठक कर कृषि कानूनों की कमी बताएं.

कृषि कानून के खिलाफ जयंत चौधरी की महापंचायत.
कृषि कानून के खिलाफ जयंत चौधरी की महापंचायत.
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:15 PM IST

बस्ती: कृषि कानून के खिलाफ किसानों को जागरूक करने और इस कानून की कमियों को समझाने के लिए रालोद, भाकियू सहित बड़े किसान नेता अब पूर्वांचल की ओर अपना रुख कर रहे हैं. मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी रुधौली क्षेत्र में किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान रालोद नेता जयंत चौधरी ने सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले में बीजेपी नेता और किसानों के बीच हुई हिंसक झड़प पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

कृषि कानून के खिलाफ जयंत चौधरी की महापंचायत.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव के लोगों से किया दुर्व्यवहार
जयंत चौधरी ने कहा कि मंत्री संजीव बालियान की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव के लोगों से दुर्व्यवहार किया और मारपीट की है. उनमें से कई लोगों को चोटें भी आईं हैं, जिनका इलाज चल रहा है. भाजपा का तो गांव में विरोध है ही, इसलिए उन्होंने भी किसानों से कहा है कि भाजपा के नेताओं को गांव में बुलाइए और उनसे पूछिए आखिर वे किसान कानून के खिलाफ उनके साथ क्यों नहीं है.

इसे भी पढे़ं-अजित सिंह बोले- किसान विरोधी है भाजपा, 26 की शौरम पंचायत रद्द

बलियान के बयान को किया खारिज

जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी के नेता अगर अहंकारी रवैये के साथ जनता के बीच जाएंगे और जनता, किसान के साथ मारपीट करेंगे तो यह उचित नहीं है. संजीव बालियान के आरोपों को खारिज करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि किसान ने किसी पर भी हाथ नहीं उठाया है. केवल किसान एकता जिंदाबाद का नारा लगाने पर मंत्री के लोग भड़क गए और मारपीट की.

इसे भी पढ़ें-सरकार ही नहीं अब भाजपा के खिलाफ भी महापंचायत करेंगे किसान

'काले हैं कृषि कानून'
जयंत चौधरी ने बीजेपी नेताओं को एक सलाह देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक बैठक करें और उनको समझाएं कि जनता समझ चुकी है कि किस तरह से कृषि कानून काले हैं. जयंत ने कहा कि विदेशी कलाकार भी ट्वीट कर सरकार के कृषि कानून को गलत ठहरा रहे हैं. इसलिए अब सरकार को इन कानूनों को वापस ले लेना चाहिए. नहीं तो जनता और किसान यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आइना दिखा देगी.

बस्ती: कृषि कानून के खिलाफ किसानों को जागरूक करने और इस कानून की कमियों को समझाने के लिए रालोद, भाकियू सहित बड़े किसान नेता अब पूर्वांचल की ओर अपना रुख कर रहे हैं. मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी रुधौली क्षेत्र में किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान रालोद नेता जयंत चौधरी ने सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले में बीजेपी नेता और किसानों के बीच हुई हिंसक झड़प पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

कृषि कानून के खिलाफ जयंत चौधरी की महापंचायत.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव के लोगों से किया दुर्व्यवहार
जयंत चौधरी ने कहा कि मंत्री संजीव बालियान की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव के लोगों से दुर्व्यवहार किया और मारपीट की है. उनमें से कई लोगों को चोटें भी आईं हैं, जिनका इलाज चल रहा है. भाजपा का तो गांव में विरोध है ही, इसलिए उन्होंने भी किसानों से कहा है कि भाजपा के नेताओं को गांव में बुलाइए और उनसे पूछिए आखिर वे किसान कानून के खिलाफ उनके साथ क्यों नहीं है.

इसे भी पढे़ं-अजित सिंह बोले- किसान विरोधी है भाजपा, 26 की शौरम पंचायत रद्द

बलियान के बयान को किया खारिज

जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी के नेता अगर अहंकारी रवैये के साथ जनता के बीच जाएंगे और जनता, किसान के साथ मारपीट करेंगे तो यह उचित नहीं है. संजीव बालियान के आरोपों को खारिज करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि किसान ने किसी पर भी हाथ नहीं उठाया है. केवल किसान एकता जिंदाबाद का नारा लगाने पर मंत्री के लोग भड़क गए और मारपीट की.

इसे भी पढ़ें-सरकार ही नहीं अब भाजपा के खिलाफ भी महापंचायत करेंगे किसान

'काले हैं कृषि कानून'
जयंत चौधरी ने बीजेपी नेताओं को एक सलाह देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक बैठक करें और उनको समझाएं कि जनता समझ चुकी है कि किस तरह से कृषि कानून काले हैं. जयंत ने कहा कि विदेशी कलाकार भी ट्वीट कर सरकार के कृषि कानून को गलत ठहरा रहे हैं. इसलिए अब सरकार को इन कानूनों को वापस ले लेना चाहिए. नहीं तो जनता और किसान यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आइना दिखा देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.