ETV Bharat / state

कोरोना मरीज से ऑक्सीजन के नाम पर वसूले 1 घंटे के 5000 रुपये, नर्सिंग होम सीज - उप जिलाधिकारी

यूपी के बस्ती में एक प्राइवेट अस्पताल की शिकायत मिली थी कि यहां पर मरीजों से ऑक्सीजन के नाम पर प्रति घंटा 5000 रुपये लिए जाते हैं. शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी ने इस अस्पताल को सीज कर दिया है.

नर्सिंग होम सीज
नर्सिंग होम सीज
author img

By

Published : May 7, 2021, 3:24 AM IST

बस्ती: कोरोना संकट के इस दौर में भी मुनाफाखोर लोगों की सांसों का सौदा करने से नहीं चूक रहे हैं. जिले में एक अस्पताल में कोविड मरीज की सांस की कीमत प्रति घंटे 5 हजार लगाई गई. शिकायत मिलने पर उप-जिलाधिकारी ने इस प्राइवेट अस्पताल को सीज करा दिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

जानें पूरा मामला
मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने या निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर कठोर कार्रवाई करते हुए उप-जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ने हैप्पी हॉस्पिटल को सील कर दिया है. इस हॉस्पिटल के संबंध में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को शिकायत मिली थी कि ऑक्सीजन के लिए यहां मरीजों से प्रति घंटा 5000 रुपये लिए जाते हैं, जो कि निर्धारित शुल्क से काफी अधिक है.

इसके बाद एसडीएम सदर ने एसीएमओ डाॅ. फखरेयार हुसैन के साथ इसकी जांच की, जिसमें शिकायत सही पायी गई. इसके बाद एसडीएम सदर ने इस संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंचकर इस हॉस्पिटल को सील कर दिया है.

जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी है कि कोविड-19 के इलाज में लापरवाही बरतने, मरीजों से दुर्व्यवहार करने और निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी बस्ती ने बताया की इस अस्पताल की शिकायत मिली थी और जब इसकी जांच पड़ताल करायी गयी तो शिकायत को सही पाया गया और इस प्राइवेट हैप्पी अस्पताल को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- "मैं चीखती रही... लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया, आज शव लेकर जा रही हूं"

बस्ती: कोरोना संकट के इस दौर में भी मुनाफाखोर लोगों की सांसों का सौदा करने से नहीं चूक रहे हैं. जिले में एक अस्पताल में कोविड मरीज की सांस की कीमत प्रति घंटे 5 हजार लगाई गई. शिकायत मिलने पर उप-जिलाधिकारी ने इस प्राइवेट अस्पताल को सीज करा दिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

जानें पूरा मामला
मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने या निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर कठोर कार्रवाई करते हुए उप-जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ने हैप्पी हॉस्पिटल को सील कर दिया है. इस हॉस्पिटल के संबंध में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को शिकायत मिली थी कि ऑक्सीजन के लिए यहां मरीजों से प्रति घंटा 5000 रुपये लिए जाते हैं, जो कि निर्धारित शुल्क से काफी अधिक है.

इसके बाद एसडीएम सदर ने एसीएमओ डाॅ. फखरेयार हुसैन के साथ इसकी जांच की, जिसमें शिकायत सही पायी गई. इसके बाद एसडीएम सदर ने इस संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंचकर इस हॉस्पिटल को सील कर दिया है.

जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी है कि कोविड-19 के इलाज में लापरवाही बरतने, मरीजों से दुर्व्यवहार करने और निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी बस्ती ने बताया की इस अस्पताल की शिकायत मिली थी और जब इसकी जांच पड़ताल करायी गयी तो शिकायत को सही पाया गया और इस प्राइवेट हैप्पी अस्पताल को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- "मैं चीखती रही... लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया, आज शव लेकर जा रही हूं"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.