ETV Bharat / state

पैसा निकाल कर भी नहीं खरीदा डेस्क-बेंच, बस्ती में प्रिंसिपल निलंबित - basti principal suspended

बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय भैसहा विकास खंड परसुरामपुर की प्रिंसिपल (Primary School Bhaisha Basti Principal) प्रतिभा निषाद को निलंबित कर दिया है. कारण जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Etv Bharat
प्राथमिक विद्यालय भैसहा
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 5:57 PM IST

बस्ती: प्राथमिक विद्यालय भैसहा विकास खंड परसुरामपुर की प्रिंसिपल (Primary School Bhaisha Basti Principal) प्रतिभा निषाद को बीएसए ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि स्कूल में डेस्क-बेंच बनाने के लिए जो धनराशि दी गई थी. प्रिंसिपल ने उस धनराशि को निकाल लिया और डेस्क बेंच भी नहीं खरीदा. वहीं, विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी हुई. प्रिंसिपल ने नीलामी के भी धनराशि को भी बिना किसी कार्य के खर्च कर दिये. धनराशि के सापेक्ष कोई सामान भी नहीं खरीदा गया है.

मामले के बारे में जानकारी देते बीएसए अधिकारी.

बीएसए ने कहा कि प्रिंसिपल से डेस्क-बेंच और नीलामी से प्राप्त धनराशि खर्च करने का हिसाब मांगा गया, जिसका प्रिंसिपल ने जबाब नहीं दिया और न ही विभागीय नोटिस पर कोई स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया. इस बात की आख्या खंड शिक्षा अधिकारी परसुरामपुर ने दिया तो बीएसए ने 3 दिन का समय देते हुए फिर से एक मौका दिया और वाट्सएप पर नोटिस भेजा गया.

इतना ही नहीं, विद्यालय के सहायक अध्यापक शिवकुमार के माध्यम से नोटिस प्राप्त कराया गया. उसके बाद भी स्पष्टीकरण न देते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना किया. इससे स्पष्ट होता है कि वह वित्तीय अनियमितता में लिप्त हैं, जो यह कर्मचारी नियमावली के विपरीत है. बीएसए ने आख्या पर प्रिंसिपल भैसहा प्रतिभा निषाद को निलंबित किया है. मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कुदरहा धीरेन्द्र त्रिपाठी और खंड शिक्षा अधिकारी गौर ओंकारनाथ वर्मा की 2 सदस्यीय टीम का गठन किया है. निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह के लिए आधा वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती में नशेबाज दोस्तों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

बस्ती: प्राथमिक विद्यालय भैसहा विकास खंड परसुरामपुर की प्रिंसिपल (Primary School Bhaisha Basti Principal) प्रतिभा निषाद को बीएसए ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि स्कूल में डेस्क-बेंच बनाने के लिए जो धनराशि दी गई थी. प्रिंसिपल ने उस धनराशि को निकाल लिया और डेस्क बेंच भी नहीं खरीदा. वहीं, विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी हुई. प्रिंसिपल ने नीलामी के भी धनराशि को भी बिना किसी कार्य के खर्च कर दिये. धनराशि के सापेक्ष कोई सामान भी नहीं खरीदा गया है.

मामले के बारे में जानकारी देते बीएसए अधिकारी.

बीएसए ने कहा कि प्रिंसिपल से डेस्क-बेंच और नीलामी से प्राप्त धनराशि खर्च करने का हिसाब मांगा गया, जिसका प्रिंसिपल ने जबाब नहीं दिया और न ही विभागीय नोटिस पर कोई स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया. इस बात की आख्या खंड शिक्षा अधिकारी परसुरामपुर ने दिया तो बीएसए ने 3 दिन का समय देते हुए फिर से एक मौका दिया और वाट्सएप पर नोटिस भेजा गया.

इतना ही नहीं, विद्यालय के सहायक अध्यापक शिवकुमार के माध्यम से नोटिस प्राप्त कराया गया. उसके बाद भी स्पष्टीकरण न देते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना किया. इससे स्पष्ट होता है कि वह वित्तीय अनियमितता में लिप्त हैं, जो यह कर्मचारी नियमावली के विपरीत है. बीएसए ने आख्या पर प्रिंसिपल भैसहा प्रतिभा निषाद को निलंबित किया है. मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कुदरहा धीरेन्द्र त्रिपाठी और खंड शिक्षा अधिकारी गौर ओंकारनाथ वर्मा की 2 सदस्यीय टीम का गठन किया है. निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह के लिए आधा वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती में नशेबाज दोस्तों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Last Updated : Nov 17, 2022, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.