बस्ती: नया थाना संभालते ही इंस्पेक्टर ने अवैध कार्यों पर कार्यवाई करना शुरू कर दिया है. बता दें कि वाराणसी की एक कंपनी के लाइसेंस पर अवैध तरीके से जिले में पान-मसाले की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. पुरानी बस्ती के थानेदार ने नए थाने का प्रभार लेते ही पान मसाला की अवैध फैक्ट्री का खुलासा करते हुए उसपर ताला लगा दिया. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया है.
मौके पर पहुंची टीम ने फैक्ट्री से 419 पैकेट पान मसाला बरामद किया है. इसकी कीमत 25 हजार 140 रुपये बताई जा रही है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पान मसाले का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
जिला खाद्य अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरवा ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से कारोबार चल रहा था. यहां शिव कुमार कसौधन निवासी विशुनपुर, चमनगंज थाना, रुधौली अवैध तरीके से पान मसाला का काम करता था. विभागीय जांच में प्रोडक्ट का वाराणसी की एक कंपनी के नाम लाइसेंस मिला.