ETV Bharat / state

बस्ती : पिता-पुत्र को दारोगा ने बेरहमी से पीटा, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - basti police news

बस्ती जिले के रामजानकी मार्ग पर स्थित कलवारी थाने के गायघाट कस्बे में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि कलवारी थाने पर तैनात एसआई ओम प्रकाश मिश्र ने कस्बा निवासी पिता-पुत्र को बेवजह बेरहमी से पीटा है और जबरन थाने लेकर गई.

दरोगा पर पिता पुत्र को पीटने का आरोप
दरोगा पर पिता पुत्र को पीटने का आरोप
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 11:58 AM IST

बस्ती: जिले के रामजानकी मार्ग पर स्थित कलवारी थाने के गायघाट कस्बे में ग्रामीणों ने दरोगा पर पिता-पुत्र को पीटने का आरोप लगाया है. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

वहीं हंगामे की सूचना पर सीओ कलवारी अनिल सिंह, थानेदार मौके पर पहुंचे. उन्‍होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नाराज लोग दारोगा के निलंबन की मांग पर डटे रहे. विधायक महादेवा रवि सोनकर भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामले को शांत कराया.

जानकारी देते डीआईजी एके राय

क्या था पूरा मामला
दरअसल, गायघाट कस्बे के पूर्वी चौराहे के पास हफ्ते भर पहले दुकान में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन सर्विस सेंटर खोला था. घनी लंबी टहनी के चलते दुकान छिप जाने से मकान मालिक रामवृक्ष शाम के समय पेड़ की छटाई करा रहा था. तभी दरोगा ओपी मिश्र पहुंचे और ऐसा करने से मना करने लगे. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और आरोप है कि इस दौरान नाराज दरोगा ने रामवृक्ष को पीटना शुरू कर दिया.
पति को पिटता देख पत्नी संजू और बेटा राजकुमार मौके पर पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उनको भी पीटा. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दारोगा के निलंबन और माफी मांगने की बात को लेकर राम जानकी मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. मामला गंभीर होता देख रामवृक्ष को थाने से वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में विधायक के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हो सका.
वहीं डीआईजी एके राय ने बताया कि पिता-पुत्र में हो रहे विवाद को शांत कराते वक्त रामवृक्ष सोनकर का बेटा राजकुमार एसआई ओपी मिश्र से उलझ गया. सख्ती करने पर कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

बस्ती: जिले के रामजानकी मार्ग पर स्थित कलवारी थाने के गायघाट कस्बे में ग्रामीणों ने दरोगा पर पिता-पुत्र को पीटने का आरोप लगाया है. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

वहीं हंगामे की सूचना पर सीओ कलवारी अनिल सिंह, थानेदार मौके पर पहुंचे. उन्‍होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नाराज लोग दारोगा के निलंबन की मांग पर डटे रहे. विधायक महादेवा रवि सोनकर भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामले को शांत कराया.

जानकारी देते डीआईजी एके राय

क्या था पूरा मामला
दरअसल, गायघाट कस्बे के पूर्वी चौराहे के पास हफ्ते भर पहले दुकान में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन सर्विस सेंटर खोला था. घनी लंबी टहनी के चलते दुकान छिप जाने से मकान मालिक रामवृक्ष शाम के समय पेड़ की छटाई करा रहा था. तभी दरोगा ओपी मिश्र पहुंचे और ऐसा करने से मना करने लगे. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और आरोप है कि इस दौरान नाराज दरोगा ने रामवृक्ष को पीटना शुरू कर दिया.
पति को पिटता देख पत्नी संजू और बेटा राजकुमार मौके पर पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उनको भी पीटा. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दारोगा के निलंबन और माफी मांगने की बात को लेकर राम जानकी मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. मामला गंभीर होता देख रामवृक्ष को थाने से वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में विधायक के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हो सका.
वहीं डीआईजी एके राय ने बताया कि पिता-पुत्र में हो रहे विवाद को शांत कराते वक्त रामवृक्ष सोनकर का बेटा राजकुमार एसआई ओपी मिश्र से उलझ गया. सख्ती करने पर कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.