ETV Bharat / state

बस्ती पुलिस की गुंडागर्दी, सिपाहियों ने युवक को पेड़ में बांधकर बुरी तरह की पिटाई

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 6:06 PM IST

बस्ती के वाल्टरगंज थाने के दो सिपाहियों नें धौंस दिखाकर एक निर्दोष युवक को पेड़ में बांधकर बुरी तरह पिटाई की है. मामले में पीड़ित युवक ने एडिशनल एसपी से मिलकर न्याय न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
सिपाहियों ने युवक को पेड़ में बांधकर बुरी तरह की पिटाई

बस्ती: वाल्टरगंज थाने के दो सिपाहियों नें धौंस दिखाकर एक निर्दोष युवक को पेड़ में बांधकर बुरी तरह पिटाई की है. मामले में पीड़ित युवक ने एडिशनल एसपी से मिलकर न्याय न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक ने बताया कि वाल्टरगंज थाने में तैनात दो सिपाही बेवजह उसे पकड़ कर थाने में ले गए और पेड़ में बांधकर कर डंडे से बुरी तरह पिटाई की है.

पीड़ित युवक सद्दाम ने बताया कि दोनों सिपाही दीनानाथ और प्रदीप उससे 16 हजार रुपये मांग रहे थे. पैसे न दे पाने की स्थिति में दोनों सिपाहियों ने सद्दाम को पकड़ा और थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री का टॉर्चर दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि गांव में दो युवकों के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. दोनों से सिपाही उसके घर भी आ कर खोजबीन करने लगे. मगर कोई सबूत न मिलने पर वापस जाने के बजाय वह सद्दाम को जबरन अपने साथ ले गए.

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक व पुलिस अधिकारी

इसके बाद सिपाहियों ने सद्दाम से 16 हजार रुपये देने की मांग की. पैसे न देने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी. जब सद्दाम ने पैसे नहीं दिए तो दो दोनों सिपाहियों ने उसको पेड़ में बांध दिया. इस दौरान दोनों सिपाहियों ने डंडे से सद्दाम की जमकर पिटाई की. बुरी तरह पिटाई के चलते सद्दाम के शरीर पर गहरे निशान पड़ गए. सद्दाम ने कहा कि अगर पैसा दिया होता तो पुलिस उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करती.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर में लेखपाल को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, ये रही वजह

मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि वाल्टरगंज थाने में तैनात दो सिपाहियों के बारे में शिकायत मिली है. दो सिपाहियों पर आरोप है कि पैसे न देने पर युवक की निर्दयता से पिटाई की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी और सिपाहियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: वाल्टरगंज थाने के दो सिपाहियों नें धौंस दिखाकर एक निर्दोष युवक को पेड़ में बांधकर बुरी तरह पिटाई की है. मामले में पीड़ित युवक ने एडिशनल एसपी से मिलकर न्याय न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक ने बताया कि वाल्टरगंज थाने में तैनात दो सिपाही बेवजह उसे पकड़ कर थाने में ले गए और पेड़ में बांधकर कर डंडे से बुरी तरह पिटाई की है.

पीड़ित युवक सद्दाम ने बताया कि दोनों सिपाही दीनानाथ और प्रदीप उससे 16 हजार रुपये मांग रहे थे. पैसे न दे पाने की स्थिति में दोनों सिपाहियों ने सद्दाम को पकड़ा और थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री का टॉर्चर दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि गांव में दो युवकों के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. दोनों से सिपाही उसके घर भी आ कर खोजबीन करने लगे. मगर कोई सबूत न मिलने पर वापस जाने के बजाय वह सद्दाम को जबरन अपने साथ ले गए.

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक व पुलिस अधिकारी

इसके बाद सिपाहियों ने सद्दाम से 16 हजार रुपये देने की मांग की. पैसे न देने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी. जब सद्दाम ने पैसे नहीं दिए तो दो दोनों सिपाहियों ने उसको पेड़ में बांध दिया. इस दौरान दोनों सिपाहियों ने डंडे से सद्दाम की जमकर पिटाई की. बुरी तरह पिटाई के चलते सद्दाम के शरीर पर गहरे निशान पड़ गए. सद्दाम ने कहा कि अगर पैसा दिया होता तो पुलिस उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करती.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर में लेखपाल को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, ये रही वजह

मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि वाल्टरगंज थाने में तैनात दो सिपाहियों के बारे में शिकायत मिली है. दो सिपाहियों पर आरोप है कि पैसे न देने पर युवक की निर्दयता से पिटाई की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी और सिपाहियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.