बस्ती: जिले की पुलिस ने मोबाइल छीनकर उसे ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से इस गैंग के बदमाशों को पकड़ा है.
मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि तीन सितंबर को शहर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास से पिकौरादत्तुराय निवासी सलमान अहमद का मोबाइल गैंग के बदमाशों ने छीना था. कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से इस गैंग के बदमाशों को पकड़ा. गैंग के बदमाश सरेराह मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे. मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले को भी शामिल कर रखा था. लॉक तोड़ने के बाद गैंग द्वारा मोबाइल को ऑनलाइन बेच दिया जाता था. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लालगंज के थरौली निवासी आदर्श उर्फ नितिन शुक्ला, ठोकवा निवासी अंशुमान पांडेय, सोनू यादव, धर्मेंद्र कुमार प्रजापति के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार मोबाइल छीनने वाले इस गैंग का टारगेट शहर से लेकर मुंडेरवा-लालगंज क्षेत्र में अधिकतर रहता था. शाम के वक्त बाइक की नंबर प्लेट निकालकर या फिर बदलकर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे. खासकर उन लोगों को जो अकेले मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे हों. शहर में जीआईसी के अलावा कंपनी बाग, फव्वारा तिराहे, केडीसी, कोतवाली रोड, लालगंज के भुवनी, पाकरडाड़, मुंडेरवा व अन्य स्थानों से मोबाइल छीने गए थे.