बस्ती: जनपद में बुधवार देर रात एक गांव में भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस पर युवकों ने हमला कर दिया. इस दौरान युवकों ने सिपाही को घायल कर दिया और उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया और हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी.
दरअसल, आशालताबाद निवासी सुधीर उर्फ राजू के खिलाफ राजस्थान में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है. छिबरामऊ मंडी चौकी में तैनात सिपाही मनोज कुमार और उसके साथी विजय कुमार को कोतवाल ने उसकी तलाश करने के लिए भेजा था. इस दौरान जब दोनों सिपाही ढकुरैया गांव पहुंचे तो वहां स्थित एक मंदिर पर उन्होंने देखा कि कुछ युवक वहां इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं.
दोनों सिपाहियों ने जब लॉकडाउन को लेकर युवकों से हटने के लिए कहा तो वे नहीं हटे. वहीं सिपाहियों ने जब नजदीक खड़ी एक गाड़ी की फोटो खींचनी चाही तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. इस दौरान सिपाही विजय भीड़ को देखकर भाग गया, लेकिन मनोज को युवकों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की.
सिपाही मनोज की तहरीर पर सात लोग नामजद और तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ छिबरामऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसमें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, लॉकडाउन का उल्लंघन करने और दलित उत्पीड़न की धाराएं भी शामिल की गई हैं.
कन्नौज: लॉकडाउन में लेडी सिंघम के खौफ से घर में दुबके लोग, देंखे वीडियो
वहीं सीओ शिव कुमार थापा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.